काशीपुर : भव्यतामय पूर्ण ढंग से वीर शिरोमणि महाराजा महाराणा प्रताप की जयंती धूमधाम से मनाई गई
सोमवार को जिलेभर में वीर शिरोमणि महाराजा महाराणा प्रताप की जयंती धूमधाम के साथ मनाई गई। इस अवसर पर उनके चित्र पर पुष्प अर्पित कर उन्हें भावपूर्ण स्मरण किया।

- सैकड़ों युवावर्ग के साथ निकाली गई शोभायात्रा
- कानपुर देहात की सबसे बड़ी क्षत्रिय बाहुल्य ग्राम सभा में मनाई गई महाराणा प्रताप की जयंती
कानपुर देहात,अमन यात्रा : सोमवार को जिलेभर में वीर शिरोमणि महाराजा महाराणा प्रताप की जयंती धूमधाम के साथ मनाई गई। इस अवसर पर उनके चित्र पर पुष्प अर्पित कर उन्हें भावपूर्ण स्मरण किया। वक्ताओं ने उनके बताए रास्तों पर चलने का आह्वान किया गया. महाराजा महाराणा प्रताप जयंती पर कानपुर देहात के मैंथा तहसील के सबसे बड़ी ग्राम सभा क्षत्रिय बाहुल्य काशीपुर गांव में एक कार्यक्रम आयोजित किया गया। जिसमे काशीपुर गाव के सभी सम्मानित प्रतिनिधि के साथ युवाओं वा पूर्व जिला पंचायत प्रत्याशी प्रवीण सिंह गौर अन्य लोगों ने उनके चित्र पर पुष्प अर्पित किए।
इसी दौरान आशुतोष सिंह गौर ने कहा कि जिस प्रकार महाराणा प्रताप जी ने जंगल में रहकर घास फूस की रोटी खाकर देश के लिए अपने प्राणों की आहुति दे दी लेकिन स्वभाविमान व देश के मान को झुकने नहीं दिया। उन्होंने लोगों से महाराणा प्रताप के जीवन से प्रेरणा लेकर क्यांकि इससे बड़ी देश सेवा नहीं हो सकती है।
इस मौके पर रामगोपाल सिंह गौर,अभिषेक सिंह गौर ,,विशाल सिंह गौर,,लोकेंद्र सिंह राजावत,हिमांशु सिंह ,विकाश सिंह,जयप्रकाश राजावत , शरद सिंह,अर्पित सिंह,उत्कर्ष सिंह ,आशुतोष सिंह , महीप सिंह,उज्ज्वल सिंह, रवी सिंह,कल्लू सिंह, विशेष सिंह,हर्ष प्रताप सिंह,ऋषभ सिंह,अनूप तिवारी ,नितिन सिंह , अभय सिंह, मिंटू सिंह, बीपी सिंह, प्रवीण सिंह गौर , पप्पू सिंह ,आयुष सिंह , शशांक सिंह ,पूना सिंह ,गोलू सिंह , शिवेंद्र सिंह, बीती सिंह ,पिंटू सिंह,शैलेंद्र मिश्रा,आकाश सिंह , शुभ सिंह ,सुगम सिंह,शिवा सिंह, आदि मौजूद रहे। वहीं सुधीर सिंह गौर मुन्नू ने महाराणा प्रताप सिंह के जीवन पर प्रकाश डालते बताया कि 9 मई 1540 ईसवीं को कुंभलगढ़ राजस्थान में पिता महाराणा उदय सिंह राजघराना राजपूताना मेवाड़ मैं पैदा हुए और 29 जनवरी 1597 को वीरगति को प्राप्त हुए। उन्होंने महाराणा प्रताप जैसे वीरों से प्रेरणा लेने पर बल दिया।
Discover more from अमन यात्रा
Subscribe to get the latest posts sent to your email.