उत्तरप्रदेशकानपुरफ्रेश न्यूज

काशीपुर में श्री पंचकुंडीय विष्णु महायज्ञ का हुआ समापन विशाल भंडारे का आयोजन

श्री पंचकुण्डीय विष्णु महायज्ञ संत विद्वान मानस संगीत सम्मेलन एवं नाट्य मंचन का भव्य आयोजन दिनांक 10 फरवरी 2022 दिन गुरुवार से अखंड ब्रम्हांड नायक जगदाधार परमपिता परमेश्वर ज्ञानियों में अग्रणी भक्तों से उठ शौर्य के प्रतीक वीरों के वीर महावीर एवं करुणा के प्रतीक श्री हनुमंत लाल जी की अपार कृपा एवं तथा संत शिरोमणि साकेत वासी अनंत विभूषित श्री रामस्वरूप दास जी महाराज की तपोभूमि हनुमानगढ़ी काशीपुर में विश्व साहित्य की अमूल्य निधि श्री राम रामचरितमानस के चल रहे

अमन यात्रा ब्यूरो,कानपुर : श्री पंचकुण्डीय विष्णु महायज्ञ संत विद्वान मानस संगीत सम्मेलन एवं नाट्य मंचन का भव्य आयोजन दिनांक 10 फरवरी 2022 दिन गुरुवार से अखंड ब्रम्हांड नायक जगदाधार परमपिता परमेश्वर ज्ञानियों में अग्रणी भक्तों से उठ शौर्य के प्रतीक वीरों के वीर महावीर एवं करुणा के प्रतीक श्री हनुमंत लाल जी की अपार कृपा एवं तथा संत शिरोमणि साकेत वासी अनंत विभूषित श्री रामस्वरूप दास जी महाराज की तपोभूमि हनुमानगढ़ी काशीपुर में विश्व साहित्य की अमूल्य निधि श्री राम रामचरितमानस के चल रहे.

 

अखंड पाठ अनुष्ठान के 31 वें वर्ष में प्रवेश के उपलक्ष्य में आयोजित इस भव्य कार्यक्रम में पुरजनो एवं परिजनों सहित उपस्थित रहे साथ में ब्रह्मलोक वासी चंदन दास जी महाराज के प्रेरणा स्रोत के साथ पंडित श्री भगवत प्रसाद जी दीक्षित पूज्य गुरु जी जी प्रख्यात 18 पुराण प्रवक्ता छतरपुर मध्य प्रदेश के दिशनिर्देशों में कार्यक्रम का समापन 16 फरवरी 2022 को विशाल भंडारे के साथ सम्पन्न हुआ श्री पंचकुंडीय विष्णु महायज्ञ के यज्ञ आचार्य पंडित श्री रामदत्त दिक्षित छतरपुर मध्य प्रदेश साथ में सह आचार्य पंडित शिवशंकर अग्निहोत्री काशीपुर ,पंडित अनुपम तिवारी काशीपुर, पंडित केशव अवस्थी बिठूर धाम ,पंडित हरि ओम दीक्षित बिठूर धाम, पंडित देवांश दीक्षित बिठूर धाम, पंडित भोले शंकर मिश्रा नदिया,ने पूरा आरती के साथ यज्ञ का समापन हो गया।

 

पूर्णाहुति के बाद विशाल भंडारा में हजारों श्रद्धालुओं ने प्रसाद ग्रहण किया। भीड़ का अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है कि भंडारा दोपहर 12 बजे से शुरू हुआ और यह देर रात तक अनवरत चलता रहा। उधर, हनुमान गढ़ी काशीपुर में बने भव्य व आकर्षक मंदिर को देखने के लिए रातभर श्रद्धालुओं के आने-जाने का सिलसला जारी रहा। महिलाओं, बच्चों व युवक-युवतियों में मंदिर के सामने खड़े होकर सेल्फी लेने की होड़ देखी गयी। काशीपुर हनुमान मंदिर में हुए आयोजन में हिस्सा लेने के लिए प्रदेश के कोने-कोने से पहुंचे संत-महात्माओं को भी यज्ञ के समापन के बाद प्रभात शुक्ला उन्नाव निवासी ने अंग वस्त्र के साथ-साथ दक्षिणा देकर समस्त साधु संतों का सम्मानपूर्वक विदायी दी गयी। श्रद्धालुओं ने फूल-मालाओं से संतों का सम्मान किया। इनके दर्शन करने व आशीर्वाद लेने के लिए पूरे दिन लोग जमे रहे। इसी क्रम में प्रमुख भक्तगण, लायक बापू , जगमोहन सिंह गुड्डू ,रणधीर सिंह, प्रवीण सिंह गौर, विशेष सिंह गौर, रामगोपाल सिंह ,बी पी सिंह, दीपू सिंह गौर, अरविंद सिंह सेंगर, कुलदीप सिंह गौर, ठाकुर अभिषेक सिंह सूर्यवंशी, आज भक्ति गण मौजूद रहे काशीपुर में श्री विष्णु महायज्ञ का हुआ समापन विशाल भंडारे का आयोजन।

AMAN YATRA
Author: AMAN YATRA

SABSE PAHLE


Discover more from अमन यात्रा

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

Related Articles

AD
Back to top button

Discover more from अमन यात्रा

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading