बरौर, ब्रजेन्द्र तिवारी। विकासखंड मलासा क्षेत्र के अन्तर्गत बरगवां गांव में सोमवार को चकबंदी के चलते एक व्यक्ति द्वारा बीते 27 मई को जिलाधिकारी कानपुर देहात को गाटा संख्या 163 के संबंध में पुनः नापजोख हेतु दिए गए शिकायती प्रार्थना पत्र के संबंध में निस्तारण हेतु सोमवार को कानून गो चकबंदी हरिश्चंद्र तथा लेखपाल नितिन तोमर ने बर गवां गांव पहुंचकर संबंधित शिकायतकर्ता व ग्रामीणों की उपस्थिति में पुनः नापजोख कराई वहीं गाटा संख्या 81की भी नापजोख संबंधित काश्तकारों की उपस्थिति में कराई गई जिससे समस्त काश्तकार संतुष्ट दिखाई दिए।कानून गो चकबंदी हरिश्चंद्र ने बताया कि बर गवां निवासी मौजीलाल पुत्र सालिक द्वारा जिलाधिकारी कानपुर देहात को बीते 27 मई को गाटा संख्या 163 के पुनः नापजोख के संबंध में शिकायती प्रार्थना पत्र दिया गया था जिसके निस्तारण हेतु उन्होंने सोमवार को लेखपाल नितिन तोमर के साथ बरगवां गांव पहुंचकर गाटा संख्या 163 की शिकायतकर्ता तथा ग्रामीणों की मौजूदगी में पुनः नापजोख कराई.
ये भी पढ़े- भैंस का अचानक तालाब में पैर फिसल जाने से मौत
वहीं उन्होंने गाटा संख्या 81 की नापजोख भी संबंधित काश्तकारों राधेश्याम तथा घनश्याम की उपस्थिति में कराई जिससे समस्त काश्तकार संतुष्ट दिखाई दिए इस मौके पर अनुरुद्ध पाल महादेव संजीव कुमार योगेंद्र कुमार रामखेलावन आदि कास्त कार भी मौजूद रहे।
कानपुर देहात: संदलपुर ब्लॉक की ग्राम पंचायत अकना की प्रधान मोहिनी सिंह के अनुरोध पर,…
कानपुर देहात: महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने की दिशा में एक बड़ा कदम उठाते हुए, नव…
कानपुर देहात: अब कानपुर देहात के किसान भी अपनी कमाई बढ़ा सकते हैं! सरकार ने…
कानपुर देहात: जनपद के किसानों को समय से, पर्याप्त मात्रा में तथा पारदर्शी व्यवस्था के…
कानपुर देहात में आम जनता को सुरक्षित दूध और दुग्ध उत्पाद उपलब्ध कराने के लिए…
कानपुर नगर। जिलाधिकारी जितेन्द्र प्रताप सिंह ने आज गंगा बैराज क्षेत्र स्थित उच्च प्राथमिक विद्यालय…
This website uses cookies.