कोंच: मानवता और समाजसेवा का एक बेहतरीन उदाहरण पेश करते हुए, किन्नर गुरु हाजी सलमा एक बार फिर दो गरीब बेटियों की शादी का जिम्मा उठा रही हैं. आगामी 25 जून को वह अपने खर्चे पर इन बेटियों का निकाह संपन्न कराएंगी. यह पहला मौका नहीं है जब सलमा ने ऐसी नेक पहल की हो; इससे पहले भी वह तीन गरीब कन्याओं के हाथ पीले कर चुकी हैं.
किन्नर गुरु हाजी सलमा ने बताया कि यह शुभ विवाह समारोह 25 जून को गहोई धर्मशाला में आयोजित किया जाएगा. इस अवसर पर मुस्कान बानो का निकाह जुबैर के साथ और महक बानो का निकाह आरिफ के साथ होना तय हुआ है. विवाह समारोह के साथ ही, इसी मंच के माध्यम से दो अन्य गरीब बेटियों की सगाई भी कराई जाएगी, हालांकि उनका निकाह बाद में संपन्न होगा.
सलमा का कहना है कि इस तरह के समाजसेवा के कामों से उन्हें असीम सुकून मिलता है. उनका मानना है कि जरूरतमंदों की मदद करना ही असली धर्म है. उन्होंने बताया कि साल 2019 में भी उन्होंने अपने खर्चे पर तीन गरीब बेटियों का विवाह संपन्न कराया था. सलमा ने दृढ़ संकल्प दोहराया कि वह भविष्य में भी इसी तरह के सामाजिक कार्यों को निरंतर करती रहेंगी, ताकि कोई भी गरीब बेटी आर्थिक तंगी के कारण विवाह जैसे शुभ अवसर से वंचित न रहे.
हाजी सलमा की यह पहल समाज के लिए एक प्रेरणास्रोत है. यह दर्शाता है कि मदद के लिए किसी पद या आर्थिक संपन्नता की नहीं, बल्कि एक महान हृदय और सेवा भाव की आवश्यकता होती है. उनकी यह कोशिश समाज में सद्भाव और भाईचारे का संदेश दे रही है, जिससे अन्य लोग भी प्रेरित होकर ऐसे नेक कार्यों में आगे आ सकें.
कानपुर देहात में एक दर्दनाक घटना सामने आई है।रसूलाबाद थाना क्षेत्र के अंतर्गत नैला के…
कानपुर देहात में एक दर्दनाक घटना सामने आई है।रूरा थाना क्षेत्र के भाऊपुर स्टेशन के…
कानपुर देहात में साइबर क्राइम का शिकार हुए एक शख्स को पुलिस ने बड़ी राहत…
कानपुर देहात में एक दुखद घटना सामने आई है।रूरा थाना क्षेत्र के सराय में एक…
पुखरायां।कानपुर देहात में एक दर्दनाक हादसा सामने आया है।रूरा थाना क्षेत्र के गेंदामऊ पुल के…
कानपुर देहात: खरीफ अभियान 2025 के दौरान किसानों को गुणवत्तापूर्ण और सही दाम पर खाद…
This website uses cookies.