कानपुर देहात : जयदेवी राजाराम चैरिटी फाउंडेशन और किशोरपुर के निवासी सुशील सचान व अकबाल सचान ने मिलकर आज पूर्व माध्यमिक विद्यालय, किशोरपुर में अत्याधुनिक कंप्यूटर लैब का उद्घाटन कर शिक्षा के क्षेत्र में एक अनूठी मिसाल कायम की है। अब इस ग्रामीण क्षेत्र के बच्चे भी निःशुल्क कंप्यूटर शिक्षा का लाभ उठा सकेंगे।
डॉ. श्रीपाल सचान और प्रधानाचार्य आनंद यादव ने फीता काटकर लैब का विधिवत शुभारंभ किया। इस अवसर पर अरविंद सचान, देवी प्रसाद सचान, उदयवीर सचान, जगदेव सिंह सचान, सुरेंद्र मास्टर साहब, नागेश सचान सहित कई अन्य गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे। स्कूल के शिक्षकों और बच्चों ने भी इस कार्यक्रम में उत्साहपूर्वक भाग लिया। इस आयोजन को सफल बनाने में मिथलेश सचान और रीतांबरा सचान ने सक्रिय भूमिका निभाई।
जयदेवी राजाराम चैरिटी फाउंडेशन के निदेशक सियाराम सचान ने बताया कि उनका यह गैर-सरकारी संगठन अब तक 6 स्थानों पर कंप्यूटर लैब की सुविधा प्रदान कर चुका है। उन्होंने इस लैब को शुरू करने में अकबाल सचान की दूरगामी सोच की सराहना की। फाउंडेशन बच्चों को निःशुल्क कंप्यूटर शिक्षा प्रदान करेगा, जिससे वे डिजिटल युग में कदम से कदम मिलाकर चल सकें।
फाउंडेशन केवल शिक्षा ही नहीं, बल्कि जल संरक्षण के क्षेत्र में भी महत्वपूर्ण कार्य कर रहा है। इस NGO ने अब तक 10 रेन वाटर हार्वेस्टिंग पिट का निर्माण करवाया है और 3 तालाबों का सौंदर्यीकरण कर पर्यावरण संरक्षण की दिशा में भी अहम योगदान दिया है। यह पहल निश्चित रूप से किशोरपुर के बच्चों के भविष्य को नई दिशा देगी और उन्हें आधुनिक शिक्षा से जोड़ेगी।