किशोरी ने फंदा लगाकर की आत्महत्या,पुलिस बोली- आत्महत्या का कारण अभी स्पष्ट नहीं
कानपुर देहात में एक किशोरी ने अज्ञात कारणों के चलते फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली।घटना की जानकारी होने पर परिजनों में कोहराम मच गया।
- धान काटने के दौरान घर भेजी गई थी किशोरी, फांसी पर लटकी मिली
- खाना बनाने के लिए अर्चना को घर भेजा गया था।
- मां गुड्डन देवी को जब यह पता चला तो उन्होंने शोर मचाया।
ब्रजेंद्र तिवारी, पुखरायां। कानपुर देहात में एक किशोरी ने अज्ञात कारणों के चलते फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली।घटना की जानकारी होने पर परिजनों में कोहराम मच गया।सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा है।पुलिस मामले की जांच पड़ताल में जुट गई है।मामला कानपुर देहात के रसूलाबाद थाना क्षेत्र का है।
रसूलाबाद थाना क्षेत्र के नौहा नौगांव निवासी गोविंद सिंह कानपुर में मजदूरी करते हैं।उनकी पत्नी गुड्डन देवी अपनी पुत्री 16 वर्षीय अर्चना,पुत्रों गोपाल व सोनू के साथ धान काटने खेतों पर गई थी।धान काटने के कुछ पहले खाना बनाने के लिए उसने पुत्री अर्चना को घर भेज दिया।घर आकर उसने पंखे के कुंडे से रस्सी का फंदा लगाकर अपनी जान दे दी।कुछ देर बाद घर लौटी मां गुड्डन देवी ने जब पुत्री को फांसी पर लटके देखा तो उसकी चीख निकल गई।शोर शराबा सुनकर पड़ोसी एकत्र हो गए।
ग्रामीणों ने घटना की जानकारी पुलिस को दी।सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा और मामले की जांच पड़ताल की। चौकी इंचार्ज कृपाल सिंह ने बताया कि आत्महत्या का कारण अभी स्पष्ट नहीं हो सका है।शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है।मामले की जांच की जा रही है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट के आधार पर अग्रिम कार्यवाही की जाएगी।