G-4NBN9P2G16
पुखरायां, कानपुर देहात: शनिवार की शाम पुखरायां स्थित भाजपा कार्यालय में प्रदेश सरकार के कैबिनेट मंत्री राकेश सचान ने जनता दर्शन लगाकर लोगों की समस्याएं सुनीं। भोगनीपुर विधानसभा क्षेत्र के लगभग 150 से अधिक फरियादियों ने अपनी-अपनी शिकायतें उनके सामने रखीं, जिस पर मंत्री ने संबंधित अधिकारियों को उनके त्वरित निस्तारण के निर्देश दिए।
जनता दर्शन के दौरान कई महत्वपूर्ण मामले सामने आए। ग्राम डीघ के ग्रामीणों ने एक प्रार्थना पत्र देकर मंत्री को बताया कि उनके गाँव की साधन सहकारी समिति पिछले दो वर्षों से बंद पड़ी है, जिससे 13 गाँवों के किसान बेहद परेशान हैं। उन्होंने समिति को फिर से शुरू करवाने की मांग की। इसी तरह, गाँव बीबापुर की निवासी ममता ने अपनी कृषि भूमि के दाखिल-खारिज (म्यूटेशन) का मुद्दा उठाया, जबकि छतेनी निवासी सरमन ने अपने 120 साल पुराने आम के बगीचे पर कुछ दबंगों द्वारा जबरन कब्जा करने की शिकायत की।
ग्राम देवराहट के मजरा बिड़ौवा के ग्रामीणों ने अपने जर्जर हो चुके शंकर जी के मंदिर की मरम्मत कराने की गुहार लगाई। इन सभी समस्याओं को मंत्री ने ध्यान से सुना और अधिकारियों को तत्काल कार्रवाई के निर्देश दिए।
जनता दर्शन में अन्य क्षेत्रों से भी लोग अपनी समस्याएं लेकर पहुंचे। इनमें काँधी, जरी और भड़ावल जैसे गाँवों के फरियादी शामिल थे। कैबिनेट मंत्री राकेश सचान ने सभी शिकायतों को सुना और यह सुनिश्चित करने के लिए अधिकारियों को निर्देशित किया कि सभी समस्याओं का निस्तारण गुणवत्तापूर्ण और समयबद्ध तरीके से हो।
इस मौके पर मंत्री के प्रतिनिधि अशोक कुमार सचान, पुखरायां पालिका के प्रतिनिधि करुणा शंकर दिवाकर, और अन्य स्थानीय नेता व कार्यकर्ता मौजूद रहे। प्रशासनिक अधिकारियों में भोगनीपुर की तहसीलदार डॉ. प्रिया सिंह, पुखरायां विद्युत विभाग के अवर अभियंता राम रूप बिंद और भोगनीपुर कोतवाली के सब-इंस्पेक्टर नवनीत सिंह भी उपस्थित रहे।
मंगलपुर (कानपुर देहात)। मंगलवार सुबह सिकंदरा तहसील क्षेत्र के चमरौआ गांव का मजरा बलवंतपुर में एक दिल दहला देने वाली… Read More
कानपुर देहात में एक दर्दनाक घटना सामने आई है। गजनेर थाना क्षेत्र के लोदीपुर गांव में खेत में काम करते… Read More
सुप्रीम कोर्ट की ओर से शिक्षक पात्रता परीक्षा (टीईटी) को शिक्षकों के लिए अनिवार्य किए जाने संबंधी निर्णय पर मुख्यमंत्री… Read More
लखनऊ/ कानपुर देहात। सेवारत शिक्षकों के लिए सुप्रीम कोर्ट द्वारा अनिवार्य की गई टीईटी को लेकर उत्तर प्रदेश सरकार ने… Read More
आज का समाज विचारधाराओं में इस कदर विभाजित है कि हर बात, हर विचार और हर व्यक्ति को किसी न… Read More
नई दिल्ली/कानपुर देहात। आयकर विभाग ने सोमवार को आईटीआर दाखिल करने के आखिरी दिन रिटर्न भरने में लोगों को हुई… Read More
This website uses cookies.