किसानों के लिए उम्मीद की नई किरण: बैंक ऑफ बड़ौदा ने कानपुर देहात में बांटा कृषि ऋण
किसानों के चेहरों पर खुशी लाने के उद्देश्य से मंगलवार को इको पार्क, माती में बैंक ऑफ बड़ौदा ने एक खास कृषि ऋण वितरण शिविर लगाया।

माती, कानपुर देहात: किसानों के चेहरों पर खुशी लाने के उद्देश्य से मंगलवार को इको पार्क, माती में बैंक ऑफ बड़ौदा ने एक खास कृषि ऋण वितरण शिविर लगाया। कार्यक्रम की शुरुआत बैंक के क्षेत्रीय प्रमुख संतोष कुमार पांडे ने दीप जलाकर की।
इस मौके पर, पांडे ने उन सभी किसानों को प्रतीकात्मक चेक दिए, जिन्हें बैंक की विभिन्न योजनाओं के तहत ऋण स्वीकृत हुआ था। उन्होंने किसानों को सिर्फ पैसे ही नहीं, बल्कि बेहतर भविष्य बनाने का रास्ता भी दिखाया। उन्होंने बड़ौदा आरसेटी (Baroda R-SETI) के बारे में विस्तार से बताया और उन्हें मुफ्त कौशल प्रशिक्षण लेने के लिए प्रोत्साहित किया।
पांडे ने सभी शाखा प्रबंधकों से मिलकर उनके काम की प्रगति जानी और उनकी सराहना की। उन्होंने बड़ौदा आरसेटी कानपुर देहात के स्टॉल का भी निरीक्षण किया और गुणवत्तापूर्ण ट्रेनिंग के लिए उनकी टीम की तारीफ की।
इस कार्यक्रम में उपायुक्त स्वतः रोजगार गंगाराम, अग्रणी जिला प्रबंधक राकेश कुमार, और महाप्रबंधक जिला उद्योग केंद्र मोहम्मद सऊद जैसे महत्वपूर्ण अधिकारी भी मौजूद रहे।
यह शिविर सिर्फ एक सरकारी कार्यक्रम नहीं, बल्कि किसानों के सपनों को पंख देने की एक पहल है। यह न सिर्फ उनकी आर्थिक मदद करेगा, बल्कि उन्हें आत्मनिर्भर और सशक्त बनाएगा।
Discover more from अमन यात्रा
Subscribe to get the latest posts sent to your email.