किसानों द्वारा लगाई गई बागवानी का किया गया निरीक्षण
वृक्षारोपण जन आंदोलन 2022 के अंतर्गत आज विकासखंड अकबरपुर ग्राम पंचायत सरियापुर, विकासखंड मलासा में हरामऊ, ग्राम पंचायत बरौर एवम विकास खंड अमरौधा के ग्राम पंचायत करियापुर में उप कृषि निदेशक,

कानपुर देहात,अमन यात्रा : वृक्षारोपण जन आंदोलन 2022 के अंतर्गत आज विकासखंड अकबरपुर ग्राम पंचायत सरियापुर, विकासखंड मलासा में हरामऊ, ग्राम पंचायत बरौर एवम विकास खंड अमरौधा के ग्राम पंचायत करियापुर में उप कृषि निदेशक, जिला कृषि अधिकारी , उपसंभागीय कृषि प्रसार अधिकारी ,अकबरपुर द्वारा पीेएम किसान के लाभार्थियों के वृक्षारोपण कराया गया ,ग्राम पंचायत बरौर में रेखा सचान पत्नी प्रदीप सचान के दौरा बिबिधिकरण के अंतर्गत नेपियर ग्रास उत्पादन ,बकरी पालन ,मुर्गी पालन के साथ सब्जी में घुइया की खेती की जा रही का निरीक्षण किया गया ।ग्राम पंचायत करियापुर के कृषक महेंद्र सिंह पुत्र रघुनाथ के दौरा गतवर्ष वृक्षारोपण अभियान के अंतर्गत लगाए गए अमरूद के बाग का निरीक्षण किया गया एवम उनके यहां अमरूद , नींबू, कटहल के पौध लगवाए गए
Discover more from अमन यात्रा
Subscribe to get the latest posts sent to your email.