किसान दिवस का विकास भवन में हुआ आयोजन, किसानों को खेती-किसानी से संबंधित दी गई विभिन्न जानकारियां
शासन के निर्देशन एवं जिलाधिकारी नेहा जैन के मार्गदर्शन में विकास भवन सभागार कक्ष में किसान दिवस का आयोजन किया गया। किसान दिवस में उप कृषि निदेशक विनोद कुमार यादव ने बताया कि जनपद में कृषि से संबंधित समस्याओं का लगातार निस्तारण कराया जा रहा है.

कानपुर देहात। शासन के निर्देशन एवं जिलाधिकारी नेहा जैन के मार्गदर्शन में विकास भवन सभागार कक्ष में किसान दिवस का आयोजन किया गया। किसान दिवस में उप कृषि निदेशक विनोद कुमार यादव ने बताया कि जनपद में कृषि से संबंधित समस्याओं का लगातार निस्तारण कराया जा रहा है। आगे उन्होंने बताया कि मौसम की स्थिति को देखते हुए धान की रोपाई करने हेतु यह समय अनुकूल है, साथ ही साथ श्री अन्न के रूप में ज्वार, बाजरा, मक्का की भी बुवाई की जा सकती है, जनपद में पर्याप्त मात्रा में उर्वरक एवं बीज उपलब्ध है। इस मौके पर जिला कृषि अधिकारी डॉ उमेश कुमार गुप्ता ने जनपद में कृषकों को खरीफ में उगाई जाने वाली फसलों के विषय में विस्तृत रूप से चर्चा की, जनपद कानपुर देहात के कृषकों को बताया कि धान की बेल ज्यादातर कृषकों ने तैयार कर ली है।
जिसकी समय से रोपाई कर दी जाए, जिससे धान की फसल की उत्पादन एवं उत्पादकता में वृद्धि की जा सके। जिला सलाहकार डॉ आर एल आर्य ने अंतरराष्ट्रीय मिलेट्स वर्ष 2023 मनाए जाने के उपलक्ष्य में जनपद में मिलेट्स तथा ज्वार, बाजरा, मक्का की उन्नत खेती के विषय में विस्तार से चर्चा की, इसके अतिरिक्त जनपद में कृषि, पशुपालन, मत्स्य, उद्यान, नलकूप, सिंचाई आदि विभागों द्वारा संचालित विभिन्न योजनाओं से कृषक किस प्रकार लाभ अर्जित कर सकते हैं, इसके विषय में विस्तृत जानकारी उपलब्ध कराई।
किसान दिवस में कृषक योगेंद्र नाथ निवासी खेड़ा कुर्सी ने अवगत कराया कि धान की अच्छी किस्म के बीज उपलब्ध कराऐ जाए, जिससे विक्रय मूल अच्छा प्राप्त हो सके, फसलों की सिंचाई हेतु समरसेबल हेतु पावर जनरेटर उपलब्ध नहीं हो पाए, जिसे शीघ्र ही दिलाया जाए। कृषक आर एस पाल ने बताया कि प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि की दो किस्ते ही प्राप्त हुई है, शेष किस्त प्राप्त नहीं हुई है जिसको शीघ्र ही दिलाया जाए। किसान दिवस में जनपद के किसानों के साथ कृषि, पशुपालन, सिंचाई, मत्स्य, उद्यान आदि विभाग के अधिकारियों एवं कर्मचारियों ने प्रतिभाग किया ।
Discover more from अमन यात्रा
Subscribe to get the latest posts sent to your email.