G-4NBN9P2G16
कानपुर देहात। शासन के निर्देशन एवं जिलाधिकारी नेहा जैन के मार्गदर्शन में विकास भवन सभागार कक्ष में किसान दिवस का आयोजन किया गया। किसान दिवस में उप कृषि निदेशक विनोद कुमार यादव ने बताया कि जनपद में कृषि से संबंधित समस्याओं का लगातार निस्तारण कराया जा रहा है। आगे उन्होंने बताया कि मौसम की स्थिति को देखते हुए धान की रोपाई करने हेतु यह समय अनुकूल है, साथ ही साथ श्री अन्न के रूप में ज्वार, बाजरा, मक्का की भी बुवाई की जा सकती है, जनपद में पर्याप्त मात्रा में उर्वरक एवं बीज उपलब्ध है। इस मौके पर जिला कृषि अधिकारी डॉ उमेश कुमार गुप्ता ने जनपद में कृषकों को खरीफ में उगाई जाने वाली फसलों के विषय में विस्तृत रूप से चर्चा की, जनपद कानपुर देहात के कृषकों को बताया कि धान की बेल ज्यादातर कृषकों ने तैयार कर ली है।
जिसकी समय से रोपाई कर दी जाए, जिससे धान की फसल की उत्पादन एवं उत्पादकता में वृद्धि की जा सके। जिला सलाहकार डॉ आर एल आर्य ने अंतरराष्ट्रीय मिलेट्स वर्ष 2023 मनाए जाने के उपलक्ष्य में जनपद में मिलेट्स तथा ज्वार, बाजरा, मक्का की उन्नत खेती के विषय में विस्तार से चर्चा की, इसके अतिरिक्त जनपद में कृषि, पशुपालन, मत्स्य, उद्यान, नलकूप, सिंचाई आदि विभागों द्वारा संचालित विभिन्न योजनाओं से कृषक किस प्रकार लाभ अर्जित कर सकते हैं, इसके विषय में विस्तृत जानकारी उपलब्ध कराई।
किसान दिवस में कृषक योगेंद्र नाथ निवासी खेड़ा कुर्सी ने अवगत कराया कि धान की अच्छी किस्म के बीज उपलब्ध कराऐ जाए, जिससे विक्रय मूल अच्छा प्राप्त हो सके, फसलों की सिंचाई हेतु समरसेबल हेतु पावर जनरेटर उपलब्ध नहीं हो पाए, जिसे शीघ्र ही दिलाया जाए। कृषक आर एस पाल ने बताया कि प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि की दो किस्ते ही प्राप्त हुई है, शेष किस्त प्राप्त नहीं हुई है जिसको शीघ्र ही दिलाया जाए। किसान दिवस में जनपद के किसानों के साथ कृषि, पशुपालन, सिंचाई, मत्स्य, उद्यान आदि विभाग के अधिकारियों एवं कर्मचारियों ने प्रतिभाग किया ।
कानपुर : सर्वोदय नगर स्थित आरटीओ कार्यालय में आज सुबह अचानक जिलाधिकारी जितेंद्र प्रताप सिंह के पहुँचते ही हड़कंप मच… Read More
मंगलपुर (कानपुर देहात)। मंगलवार सुबह सिकंदरा तहसील क्षेत्र के चमरौआ गांव का मजरा बलवंतपुर में एक दिल दहला देने वाली… Read More
कानपुर देहात में एक दर्दनाक घटना सामने आई है। गजनेर थाना क्षेत्र के लोदीपुर गांव में खेत में काम करते… Read More
सुप्रीम कोर्ट की ओर से शिक्षक पात्रता परीक्षा (टीईटी) को शिक्षकों के लिए अनिवार्य किए जाने संबंधी निर्णय पर मुख्यमंत्री… Read More
लखनऊ/ कानपुर देहात। सेवारत शिक्षकों के लिए सुप्रीम कोर्ट द्वारा अनिवार्य की गई टीईटी को लेकर उत्तर प्रदेश सरकार ने… Read More
आज का समाज विचारधाराओं में इस कदर विभाजित है कि हर बात, हर विचार और हर व्यक्ति को किसी न… Read More
This website uses cookies.