किसानों को कृषक हित में संचालित योजनाओं की दी गयी जानकारी
कानपुर देहात: किसानों की समस्याओं के त्वरित निदान करने के साथ-साथ केन्द्र एवं राज्य सरकार द्वारा विभिन्न विभागों द्वारा कृषक हित में संचालित योजनाओं के सम्बन्ध में जानकारी प्रदान करने के उद्देश्य से शासन के निर्देशानुसार किसान दिवस का आयोजन विकास भवन सभागार में अपर जिलाधिकारी (न्यायिक), दिग्विजय सिंह की अध्यक्षता में किया गया।
आयोजित किसान दिवस में उप कृषि निदेशक, जिला कृषि अधिकारी जिला कृषि रक्षा अधिकारी, भूमि संरक्षण अधिकारी, सहायक आयुक्त एवं सहायक निबन्धक, सहकारिता, पशु चिकित्साधिकारी,, जिला उद्यान अधिकारी,, मत्स्य निरीक्षक, मण्डी सचिव, अधिशासी अभियंता सिंचाई, अवर अभियंता नलकूप, कृषि वैज्ञानिक डा0 खलील खान, एवं पजाब नेशनल बैंक से सेवा निर्वृत उप महा प्रबन्धक एवं महा प्रबन्धक, भारतीय किसान यूनियन (अराज0) के मण्डल अध्यक्ष रशीद अहमद आजाद एवं जिलाध्यक्ष अजय राजावत के साथ-साथ जनपद के 60 किसानों द्वारा प्रतिभाग किया गया बाबू लाल निशाद द्वारा अपर जिलाधिकारी (न्यायिक) कानपुर देहात को स्वयं के द्वारा उगायी गयी लाल रंग की भिंडी भेट की गयी।
उप कृषि निदेशक, कानपुर देहात हरीशंकर भार्गव द्वारा किसान दिवस में आये अधिकारियों, किसान संगठन के प्रतिनिधियों, प्रगतिशील किसानों का औपचारिक स्वागत करते हुए किसान दिवस की कार्यवाही प्रारम्भ की गयी। उप कृषि निदेशक द्वारा किसानों को कृषि विभाग द्वारा अनुदान पर वितरित बीज व निशुल्क मिनीकिट, जैविक खेती, कृषि निवेशों, कृषि यंत्रीकरण की योजनाओं एवं उन पर देय अनुदान, पीएम किसान सम्मान निधि आदि योजनाओं के सम्बन्ध में जानकारी प्रदान की गयी। उनके द्वारा अवगत कराया गया कि भारत सरकार द्वारा संचालित प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना में एग्री स्टैक (डिजिटल पब्लिक इन्फ्रास्ट्रक्चर के अन्तर्गत फार्मर रजिस्ट्री तैयार करने हेतु जनपद के समस्त सभी ग्रामों में विशेष अभियान चलाया जा रहा है।
उप कृषि निदेशक द्वारा अवगत कराया गया कि जिलाधिकारी महोदय के मार्गदर्शन में जनपद में किसानों को गुणवत्तायुक्त उर्वरकों के वितरण आपूर्ति सुनिश्चित करने हेतु प्रतिदिन निरीक्षण एवं छापेमारी की कार्यवाही सुनिश्चित की जा रही है। यदि किसी भी किसान भाई को उर्वरक बीज आदि कृषि निवेशों को प्राप्त करने में किसी भी प्रकार की समस्या आती है तो वह तत्काल कार्यालय जिला कृषि अधिकारी में अपनी सूचना दे सकते है विभाग तत्काल कार्यवाही सुनिश्चित करेगा। पजाब नेशनल बैंक से सेवा निर्वृत उप महा प्रबन्धक एवं महा प्रबन्धक, के द्वारा किसानों को में बैंक से होने वाली धोखधडी आर0बी0आई0 द्वारा संचालित ।ॅव्ज्ञम् जागरुता कार्यक्रम के तहत किसानों को जानकारी दी गयी। जिला कृषि अधिकारी,उमेश कुमार गुप्ता के द्वारा जनपद में किसानों को गुणवत्तायुक्त उर्वरकों के वितरण आपूर्ति सुनिश्चित करने हेतु प्रतिदिन निरीक्षण एवं छापेमारी की कार्यवाही सुनिश्चित की जा रही है।
एवं किसानों को कृषि विभाग द्वारा अनुदान पर वितरित बीज व निशुल्क मिनीकिट,जिसकी बुकिंग दर्शन 2.0 पर की जा रही है। भूमि संरक्षण अधिकारी श्री देवेन्द्र कुमार वर्मा द्वारा जनपद में संचालित खेत तालाब योजना एवं सीप पालन कार्यक्रम में सम्बन्ध में जानकारी प्रदान करते हुए किसान भाइयों को योजना का लाभ उठाने हेतु जागरूक किया गया तथा जिप्सम के प्रयोग पर बल दिया जाये। कृषि वैज्ञानिक डॉ खलील खान द्वारा किसानो को मृदा परीक्षण कराने से होने वाले लाभ के सम्बन्ध में जानकारी प्रदान करते हुऐ नमूना हेतु मिटटी लेने की विधि बताई गई, उनके द्वारा मृदा में सूक्ष्म पोषक तत्वों की उपयोगिता एवम हरी खाद के उपयोग से होने वाले लाभों के सम्बंध में जानकारी प्रदान कि गई एवं अगामी रवी सीजन में लगने वाले कीट रोगो े प्रबन्धन के बारे में भी बताया गया। उपरोक्त के साथ-साथ पशु चिकित्साधिकारी द्वारा पशुपालन विभाग द्वारा संचालित योजनाओं के सम्बन्ध में जानकारी प्रदान की गयी।
कार्यक्रम मी अध्यक्षता कर रहे अपर जिलाधिकारी न्यायिक द्वारा अवगत कराया गया कि शासन द्वारा किसानों की आय को दोगुनी करने हेतु अनके योजनाऐं एवं कार्यक्रम संचालित किया जा रहे है, वर्तमान में यह आवश्यक हो गया है कि किसान संगठित हो समूह गठित कर कृषि कार्यो को करे, जिससे उनको जहां उनकी लागत में कमी आयेगी, वहीं उनकी आय में आशा से अधिक वृद्धि होगी। किसानो की आय दागुनी हेतु तकनीकी तरीके से खेती करने के सुजाव दिये गये एवं उनके द्वारा जैविक खेती एवं सहफसली पद्धति को अपनाने एवं नगदी फसलों का उत्पादन करने हेतु किसानों को जागरूक किया गया।