कानपुर देहात: जिलाधिकारी आलोक सिंह ने आज विकास खंड अकबरपुर के ग्राम पंचायत सचिवालय बारा में आयोजित फार्मर रजिस्ट्री शिविर का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने ग्राम पंचायत सचिव और राजस्व कर्मचारी द्वारा किए जा रहे ई-केवाईसी और फार्मर रजिस्ट्री आईडी बनाने की प्रक्रिया की जानकारी ली।
जिलाधिकारी ने फार्मर रजिस्ट्री आईडी बनाने में आ रही दिक्कतों के बारे में भी पूछताछ की। उन्होंने बताया कि जनपद के अन्य राजस्व गांवों में भी यह कार्य प्रगति पर है और पूरी प्रक्रिया में केवल 2-3 मिनट का समय लग रहा है।
उन्होंने जनपद के सभी किसान भाइयों से अपील की कि वे अपनी फार्मर रजिस्ट्री आईडी बनवाने के लिए अपने ग्राम सचिव से संपर्क कर आयोजित शिविरों में अवश्य भाग लें। इससे वे आसानी से अपनी रजिस्ट्री बनवा सकेंगे और सरकार द्वारा दी जाने वाली विभिन्न योजनाओं का लाभ उठा सकेंगे।
जिलाधिकारी ने स्पष्ट रूप से कहा कि फार्मर रजिस्ट्री की अंतिम तिथि 30 अप्रैल 2025 है। उन्होंने सभी संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए कि इस तिथि से पहले सभी किसानों की रजिस्ट्री पूर्ण कर ली जाए, अन्यथा लापरवाही बरतने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।
उन्होंने ग्राम पंचायत सचिव को निर्देशित किया कि गांव के लोगों को चिन्हित कर उन्हें फोन के माध्यम से शिविर की जानकारी दें। यदि आवश्यक हो, तो गांव में ही उपयुक्त स्थान पर कैंप लगाकर रजिस्ट्री का कार्य पूरा करें। उन्होंने संबंधित कर्मचारियों को भी इस कार्य को सुचारू रूप से संपन्न कराने के लिए आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। जिलाधिकारी ने ग्राम प्रधान संतोष कुमार गौतम से भी इस कार्य में पूर्ण सहयोग प्रदान करने का आह्वान किया।
इस अवसर पर तहसीलदार सदर पवन कुमार, ग्राम सचिव बोस्की शर्मा, ग्राम प्रधान संतोष कुमार गौतम और अन्य कर्मचारी व किसान उपस्थित रहे।
कानपुर देहात में एक दुखद घटना सामने आई है।डेरापुर थाना क्षेत्र के मवई मुक्ता गांव…
कानपुर देहात में एक दर्दनाक घटना सामने आई है। रूरा थाना क्षेत्र के सूतनपुरवा गांव…
कानपुर देहात: रसूलाबाद थाना पुलिस की साइबर सेल ने ऑनलाइन धोखाधड़ी के एक मामले में…
कानपुर देहात: भोगनीपुर पुलिस स्टेशन में 2015 में दर्ज एक मामले में, आरोपी निसार सिद्दीकी…
कानपुर देहात: तहसीलदार अकबरपुर ने बताया कि सूक्ष्म एवं लघु उद्यम फैसिलिटेशन काउंसिल, कानपुर से…
कानपुर देहात: अगर आप नौकरी की तलाश में हैं, तो यह खबर आपके लिए है!…
This website uses cookies.