डीएम के निर्देश पर एसआरजी ने जीके प्रतियोगिता विजेता बच्चों को कराया एक्सपोज़र विजिट
आज ज़िलाधिकारी नेहा जैन के निर्देश पर जनपद स्तरीय जीके ओलंपियाड प्रतियोगिता में सभी 10 विकास खंडों से कुल 20 बच्चों ने प्रतिभाग किया। प्रतियोगिता संपन्न होने के उपरांत जिलाधिकारी ने सभी प्रतिभागी बच्चों, उनके शिक्षकों और अभिभावकों को कानपुर देहात से अमूल फैक्ट्री के एक्स्पोज़र विजिट पर जाने का प्रबंध करवाया।

सुशील त्रिवेदी, कानपुर देहात। आज ज़िलाधिकारी नेहा जैन के निर्देश पर जनपद स्तरीय जीके ओलंपियाड प्रतियोगिता में सभी 10 विकास खंडों से कुल 20 बच्चों ने प्रतिभाग किया। प्रतियोगिता संपन्न होने के उपरांत जिलाधिकारी ने सभी प्रतिभागी बच्चों, उनके शिक्षकों और अभिभावकों को कानपुर देहात से अमूल फैक्ट्री के एक्स्पोज़र विजिट पर जाने का प्रबंध करवाया। इन बच्चों को बस से अमूल फैक्ट्री तक ले जाने की जिम्मेदारी बेसिक शिक्षा अधिकारी रिद्धि पांडे ने निभाई। अमूल फैक्ट्री के अधिकारी अश्वनी कुमार द्वारा इन सभी बच्चों को फैक्ट्री का भ्रमण कराया गया और दूध के एकत्रीकरण, पाश्चराइजेशन और पैकिंग की संपूर्ण प्रक्रिया समझाई गई। इस दौरान बच्चों को सोर्टिंग, पैकेजिंग आदि में प्रयुक्त होने वाली मशीनों के बारे में बताया गया।
सभी बच्चों को अमूल फैक्ट्री के प्रबंधक की ओर से वितरित रबड़ी का बच्चों ने मजे से आनंद लिया। इस विजिट के प्रभारी एसआरजी संत कुमार दीक्षित और अनन्त त्रिवेदी ने बच्चों को अमूल के सहकारी संस्थान बनने से लेकर विश्व की प्रमुख उत्पादक कंपनी बनने तक की यात्रा से अवगत कराया। इस भ्रमण पर ज़फ़र अख्तर, राजेश सिंह, सगीरा आमना, मोहम्मद अली, जयपाल सिंह, शिवपाल सिंह, सर्वेश कुमार, प्रदीप कुमार, अनुभव, विवेक निशांत कुनाल, रुद्राक्ष, अन्नू आदि गए।
Discover more from अमन यात्रा
Subscribe to get the latest posts sent to your email.