हमीरपुरउत्तरप्रदेशफ्रेश न्यूज

कुएं में गिरा कर्मचारी, सांपों के बीच संघर्ष के बाद बचा

मुस्करा विकास खंड मुस्करा के बसवारी से शिवानी मार्ग पर एक हृदय विदारक घटना में PWD का चतुर्थ श्रेणी का कर्मचारी मनीराम (55 वर्ष) एक जीर्ण-शीर्ण कुएं में गिर गया।

Story Highlights
  • मुस्करा में हुआ हादसा, स्थानीय लोगों ने की जान बचाई

हमीरपुर: मुस्करा विकास खंड मुस्करा के बसवारी से शिवानी मार्ग पर एक हृदय विदारक घटना में PWD का चतुर्थ श्रेणी का कर्मचारी मनीराम (55 वर्ष) एक जीर्ण-शीर्ण कुएं में गिर गया। यह घटना तब हुई जब वह PWD की जमीन पर लगाए गए पेड़ों की जांच कर रहा था।

जानकारी के अनुसार, मनीराम सड़क किनारे हुए वृक्षारोपण की जांच करते समय अचानक कुएं में गिर गया। कुएं में पानी होने के कारण वह डूब गया और कुएं में मौजूद दर्जनों सांपों ने उसे घेर लिया। हालांकि, आश्चर्यजनक रूप से सांपों ने उसे नहीं काटा। तत्काल ही साथी कर्मचारी इंद्रेश विश्वकर्मा ने शोर मचाया और ग्राम प्रधान शिवनी सहित अन्य राहगीरों की मदद से लगभग आधे घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद मनीराम को कुएं से बाहर निकाला गया।

घायल कर्मचारी को तुरंत सीएचसी मुस्करा लाया गया जहां ड्यूटी पर तैनात डॉक्टर ने उसका प्राथमिक उपचार किया। यह घटना एक बार फिर हमें प्रकृति के साथ सावधानी बरतने की सीख देती है। साथ ही, स्थानीय लोगों की मदद से घायल कर्मचारी की जान बचाई जाना सराहनीय है।

AMAN YATRA
Author: AMAN YATRA

SABSE PAHLE

Related Articles

AD
Back to top button