
डीआईजी व कमांडेंट ने उत्कृष्ट कार्य करने वाले आफिसर व जवानों को किया सम्मानित
चंदौली। गुरुवार को 26 जनवरी 74 वें गणतंत्र दिवस के अवसर पर चकिया स्थित सीआरपीएफ ग्रुप सेंटर में तिरंगा झंडा आन बान शान से फहराया गया। सीआरपीएफ ग्रुप सेंटर में ध्वजारोहण डीआईजी राकेश कुमार ने किया। ध्वजारोहण के दौरान जवानों द्वारा गार्ड ऑफ ऑनर देकर तिरंगे को सलामी दी गई।
74 वें गणतंत्र दिवस के अवसर पर सीआरपीएफ ग्रुप सेंटर वंदे मातरम….मेरी जान तिरंगा…..मेरी शान तिरंगा है…..गीतों से गूंज उठा। वही ग्रुप सेंटर में तिरंगा झंडा डीआईजी राकेश कुमार द्वारा फहराया गया। तिरंगा झंडा फहराने के दौरान सीआरपीएफ के जवानों ने गार्ड ऑफ ऑनर देते हुए तिरंगे को सलामी दिया। हर ओर गणतंत्र दिवस की धूम मची हुई थी। वहीं सीआरपीएफ ग्रुप सेंटर में तिरंगा लहराकर जवानों और अधिकारियों द्वारा जलवा बिखेरा गया। सीआरपीएफ ग्रुप सेंटर के डीआईजी ने जवानों का उत्साहवर्धन करते हुए उनके अंदर काफी जोश भरने का कार्य किया। वही डीआईजी व कमांडेंट ने उत्कृष्ट कार्य करने वाले सीआरपीएफ ऑफिसर व जवानों को मेडल देकर सम्मानित भी किया। इस दौरान कमांडेंट राम लखन सहित अन्य सीआरपीएफ के आफिसर व जवान मौजूद रहे।
Discover more from अमन यात्रा
Subscribe to get the latest posts sent to your email.