कालपी(जालौन)। रविवार को कुल की रस्म के साथ ही खरबुजिया गुम्बद कालपी में इस्लामिक धर्म गुरुओं की मौजूदगी में दो दिवसीय सालाना उर्स आलिया ए मुकद्दस का शानो-शौकत से समापन किया गया।इस मौके पर इस्लामिक विद्वानो ने अपने प्यारे नबी की शान में कसीदे पढ़ते हुए सच्चाई तथा नेकी पर चलने का आह्वान किया गया। गुम्बद परिसर में आयोजित कार्यक्रम में मंच से उर्स औलिया ए मुकद्दस के समापन समारोह में तकरीर करते हुए मुफ्ती ए शहर मौलाना अशफाक अहमद बरकाती ने कहा कि वलियों तथा महापुरुषों ने सच्चाई तथा नेकी पर चलने की नसीहत दी है। उन्होंने कहा कि हजरत गौस पाक, ख्वाजा मोइनुद्दीन चिश्ती, हजरत निजामुद्दीन, औलिया हजरत मखदूम साहब, हजरत मीर मुहम्मद तिरमिजी, हजरत शाह फजलुल्लाह समेत सभी पीर पैगम्बरो ने मेल मुहव्वत तथा सदभाव एवं भाईचारे का पैगाम दिया है। उन्होंने पीर पैगम्बरो के बताये हुते रास्ते पर चलने का आह्वान किया।
इस मौके पर जामिया समादिया के नाजिम आला अल्लामा गुलाम अब्दुस समद मियां चिश्ती ने कहा कि हम सभी लोगों को प्यारे नबी सल्लल्लाहु अलैहि वसल्लम के बताए हुए उसूलों तथा रास्ते पर चलना चाहिए। कार्यक्रम में कारी अब्दुल रऊफ, रिजवान अहमद, शरीफी,
हसीन अलीमी, अंसार जामई, फैजान रजा कामिल रजा, सद्दाम रजा, गुलाम जिलानी, कारी सलीम, कारी एहसान, हाफिज शहनवाज,हाफिज दाबर रजा आदि लोग प्रमुख रूप से मौजूद रहे। कार्यक्रम के आयोजक अहमद रजा, रहमत खान, अरबाज खान, शमशाद खान, अरबाज कादरी, सलमान खान, शाहरुख खान, शोएब खान, अलकैफ खान ,अनस खान, आफताब आदि ने व्यवस्था को अंजाम दिया।
उर्स के अवसर पर तमाम जिलों तथा अकीदत बंधुओं ने दरगाह में फूल एवं चादर चढ़ाकर खुशहाली के लिए दुआएं मांगी।
उर्स औलिया ए मुकद्दस के अवसर पर लंगर का आयोजन किया गया। जायरीनों तथा अकीदत मंदो ने लंगर छका।
कानपुर देहात के मलासा गांव में बीते रविवार को जमीनी बंटवारे को लेकर दो परिवारों…
अमरौधा। विकासखंड के सभागार में गुरुवार को बैंक सखियों एवं समूह सखियों की एक महत्वपूर्ण…
कानपुर देहात जनपद में अपराध नियंत्रण और वांछित अभियुक्तों की धरपकड़ के लिए चलाए जा…
कानपुर देहात में महिला सुरक्षा और अपराध नियंत्रण को लेकर पुलिस अधीक्षक के सख्त रुख…
कानपुर देहात। प्रदेश के परिषदीय विद्यालयों में चल रहे जिले के अंदर व एक से…
कानपुर देहात: जनपद कानपुर देहात से हज-2025 पर जाने वाले सभी हज यात्रियों के लिए…
This website uses cookies.