कुश्ती को जीवित रखना हमारा कर्तव्य है : आशुतोष पांडे
कुछ कुश्ती हमारे देश के खेलों का एक भाग है जो दर्शकों को भरपूर मनोरंजन प्रदान करता हैl यह बात आम आदमी पार्टी के जिला अध्यक्ष एवं दंगल के मुख्य अतिथि आशुतोष सागर पांडे ने भोगनीपुर तहसील के गुलवली गिरसी गांव के गणेश मंदिर परिसर में श्री कृष्ण जन्माष्टमी के अवसर पर आयोजित दंगल में कहीं l
पुखरायां,रामसेवक वर्मा l कुछ कुश्ती हमारे देश के खेलों का एक भाग है जो दर्शकों को भरपूर मनोरंजन प्रदान करता हैl यह बात आम आदमी पार्टी के जिला अध्यक्ष एवं दंगल के मुख्य अतिथि आशुतोष सागर पांडे ने भोगनीपुर तहसील के गुलवली गिरसी गांव के गणेश मंदिर परिसर में श्री कृष्ण जन्माष्टमी के अवसर पर आयोजित दंगल में कहीं l उन्होंने कहा कि कुश्ती को जीवित रखना हमारा कर्तव्य बनता है ताकि खेल भावना को प्रोत्साहन मिलता रहे l
उन्होंने खेल भावना को प्रोत्साहन देने के लिए दंगल कमेटी को ₹11000 प्रदान किए साथ ही अपने सामने हुई तीन कुश्ती के जीते एवं हारे पहलवानों में से प्रत्येक पहलवान को 11 सो रुपए प्रोत्साहन राशि के रूप में प्रदान किया l इस बीच उन्होंने दंगल के बीच जाकर पहलवानों का हाथ मिलवा कर कुश्ती की शुरुआत कराई l