कुष्मांडा देवी मंदिर में पुलिस की मौजूदगी में चोरों का आतंक
घाटमपुर कस्बे के कानपुर रोड स्थित कुष्मांडा देवी मंदिर में चल रहे नवरात्र मेले में इन दिनों पुलिस की मौजूदगी में चोरों का आतंक चरम पर है। बीते दो दिन से लगातार शातिर भक्तगणों एवं श्रद्धालुओं पर कहर बनकर टूटे हुए हैं मां कुष्मांडा के दर्शन के लिए आने वाले श्रद्धालुओं में किसी की मंगलसूत्र तो किसी की पर्स तो किसी का अन्य सामान बीते दो दिन से लगातार चोरी हो रहा है। वही मंदिर में नवरात्र मेला के दौरान पुलिस की मौजूदगी लगातार बनी रहती है
- किसी का मंगलसूत्र तो किसी की पर्स तो किसी की नकदी हो रही है चोरी
घाटमपुर कानपुर नगर। घाटमपुर कस्बे के कानपुर रोड स्थित कुष्मांडा देवी मंदिर में चल रहे नवरात्र मेले में इन दिनों पुलिस की मौजूदगी में चोरों का आतंक चरम पर है। बीते दो दिन से लगातार शातिर भक्तगणों एवं श्रद्धालुओं पर कहर बनकर टूटे हुए हैं मां कुष्मांडा के दर्शन के लिए आने वाले श्रद्धालुओं में किसी की मंगलसूत्र तो किसी की पर्स तो किसी का अन्य सामान बीते दो दिन से लगातार चोरी हो रहा है। वही मंदिर में नवरात्र मेला के दौरान पुलिस की मौजूदगी लगातार बनी रहती है। इसके बावजूद चोरों मे 24 घंटे के अंदर लाखों के जेवर चोरी कर लिए। लगातार हो रही घटनाओं से पुलिस की सक्रियता निशाने पर है। जहां रविवार को कानपुर गुंजन विहार से आई महिला का मंगलसूत्र चोरों द्वारा गर्भ ग्रह के बाहर चोरी कर लिया गया था। वही महिला ने आरोप लगाया था कि पुलिस ने उसकी गलती बता कर उसे हड़का दिया। वहीं सुबह के वक्त मंदिर से एक बच्चा भी गायब हो गया था।
जिसको मंगलवार को पुलिस द्वारा सकुशल बरामद किया गया। मंगलवार को भी शातिर चोर मंदिर पर आतंक मचाए रहे। कानपुर नगर के कल्याणपुर निवासी अनीता पत्नी कैलाश अपने परिवार के साथ देवी मंदिर में मां के दर्शन करने आई थी। जहां दर्शन के दौरान शातिर चोरों ने महिला का पर्स गायब कर दिया। महिला ने बताया कि पर्स में ₹2000 नगद थे, जो कि चोरों द्वारा चोरी कर लिए गए। वहीं चोरों ने दूसरी घटना को अंजाम देते हुए नारामऊ निवासी निशा पत्नी पुट्टनलाल का मंगलसूत्र चोरी हो गया। वहीं मंदिर में घटी तीसरी घटना में कानपुर के दामोदर नगर निवासी शकुंतला पत्नी विनोद सोने की चेन चोरी कर फरार हो गए। बताते चलें कुष्मांडा देवी मंदिर में चल रहे नवरात्र मेला में महिला एवं पुरुष पुलिस की तैनाती लगातार बनी रहती है। इस सब के बावजूद इस तरह की घटनाएं लगातार होने से पुलिस की सक्रियता निशाने पर नजर आ रही है।.