कृभको द्वारा श्रीमती राम दुलारी मेमोरियल महाविद्यालय में बॉलीबॉल प्रतियोगिता का आयोजन
श्रीमती राम दुलारी मेमोरियल महाविद्यालय, कानपुर देहात में बीते मंगलवार को कृभको द्वारा आयोजित बॉलीबॉल प्रतियोगिता में खिलाड़ियों ने उत्साह के साथ भाग लिया।
- ग्राम उद्योग पीजी कॉलेज ने जीता बॉलीबॉल का खिताब
- एस.आर.डी.एम सरायं टीम ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया।
सुनीत श्रीवास्तव, पुखरायां: श्रीमती राम दुलारी मेमोरियल महाविद्यालय, कानपुर देहात में बीते मंगलवार को कृभको द्वारा आयोजित बॉलीबॉल प्रतियोगिता में खिलाड़ियों ने उत्साह के साथ भाग लिया। इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि लाखन सिंह यादव (संस्थापक) और विशिष्ट अतिथि वी के सिंह (उप महाप्रबंधक विपणन, कृभको उ० प्र०) रहे। ए० के० गुप्ता (वरि० क्षेत्रीय प्रबंधक कृभको कानपुर) ने कार्यक्रम की अध्यक्षता की।
प्रतियोगिता में उत्कृष्ट प्रदर्शन
प्रतियोगिता में ग्राम उद्योग पी जी कॉलेज, पुखरायां कानपुर देहात की टीम ने प्रथम और एस आर डी एम सराय टीम ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया। सभी प्रतिभागी टीमों को कृभको द्वारा खेल सामग्री प्रदान की गई।
कृभको का समाज सेवा के प्रति समर्पण
ए० के० गुप्ता ने कृभको द्वारा किए जा रहे विभिन्न समाज सेवा कार्यों के बारे में विस्तार से बताया। इनमें किसान सभा, मृदा परीक्षण, वृक्षारोपण, आय सृजन कार्यक्रम, पेयजल सुविधा, स्वच्छता अभियान आदि शामिल हैं।
खिलाड़ियों को प्रोत्साहित किया गया
विशिष्ट अतिथि श्री वी के सिंह ने खिलाड़ियों को प्रदेश, राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर अच्छा प्रदर्शन करने के लिए प्रेरित किया।
आभार व्यक्त किया गया
कार्यक्रम के आयोजक रमणीक दुबे ने सभी अतिथियों, सहयोगियों, खिलाड़ियों और दर्शकों का धन्यवाद किया। कृभको द्वारा आयोजित इस तरह के कार्यक्रम युवाओं में खेल भावना को बढ़ावा देने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं। मैच का संचालन अरविंद कुमार सिंह, डॉ. सरिता दिनकर, नीरज सैनी, ज्ञानेन्द्र सिंह यादव, चन्द्रउदय सिंह, हर्षिता पांडेय, प्रवीण कुमार, दीपनारायण, अभिषेक, अनुज, लल्लन यादव, अभिमन्यु सिंह, इरफान खान, सहदेव उर्फ पप्पू और अखिलेश यादव प्रेमपुर जैसे अनुभवी व्यक्तियों ने किया।