कृषि विकास गोष्ठी का विधायक प्रतिभा शुक्ला ने फीताकाटकर किया शुभारंभ
विधायक प्रतिभा शुक्ला, डीएम जेपी सिंह, सीडीओ सौम्या पांडे ने विभिन्न विभागों द्वारा लगाये गये स्टालों का किया अवलोकन

कानपुर देहात,अमन यात्रा। निदेशालय उद्यान एवं खाद्य प्रसंस्करण विभाग, उत्तर प्रदेश लखनऊ के दिशा निर्देशों के क्रम में राष्ट्रीय कृषि विकास योजनान्तर्गत जनपद स्तरीय दो दिवसीय औद्यानिक विकास गोष्ठी, सेमिनार, प्रक्षेत्र भ्रमण 2021 का आयोजन किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि अकबरपुर रनियां विधायक प्रतिभा शुक्ला, जिलाधिकारी जितेन्द्र प्रताप सिंह, मुख्य विकास अधिकारी सौम्या पाण्डेय की अध्यक्षता में विकास भवन सभागार के प्रागंण में दीप प्रज्जवलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया। कृषकों को औद्यानिक फसलों से सम्बन्धित वैज्ञानिकों द्वारा नवीनतम तकनीकी जानकारी उपलब्ध करायी गयी तथा उनकी समस्याओं का निराकरण किया गया। औद्यानिक एवं अन्य सेक्टरों से सम्बन्धित सभी योजनाओं की जानकारी गोष्ठी में दी गयी एवं औद्यानिक/कृषि से सम्बन्धित विभिन्न विभागों के अन्य स्टाल लगाये जिनका विधायक, जिलाधिकारी व सीडीओ ने फीता कटकर शुभारंभ किया तथा अवलोकन किया। वहीं जिलाधिकारी इस कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए कहा कि किसानों को बाजार के मांग के अनुसार अपनी फसलों को उगाना चाहिए ताकि उसका उचित मूल्य मिल सके।
इसके लिए सरकारी योजनायें जो कृषकों के लिए बनी है उसमें पूरी सहायता जिला प्रशासन द्वारा की जायेगी साथ ही उन्नतशील कृषि को बढ़ाने के लिए किसानों को प्रोत्साहित किया जायेगा। मुख्य विकास अधिकारी ने सम्बोधित करते हुए कहा कि किसान अन्न दाता नही अपितु सर्वदाता है, क्योकि जीवन की हर आवश्यता की पूर्ति इन्ही के माध्यम से होती है। उन्होंने उन्नतशील कृषि को प्रोत्साहित करने के लिए सरकारी योजनाओं में पूरी मदद देने की कृषकों को आश्वासन दिया साथ ही उन्होंने महिलाओं की भागीदारी को भी कृषि क्षेत्र में बढ़ाने का बल दिया ताकि कानपुर देहात को प्रेरणा जनपद बनाया जा सके।
वहीं कार्यक्रम की मुख्य अतिथि अकबरपुर रनियां विधायक प्रतिभा शुक्ला ने कहा कि किसान का विकास देश का विकास है। किसानों को चाहिए कि वे फसल विविधिकरण को अपनाकर प्रधानमंत्री के लक्ष्य 2022 तक किसानों की आय को दोगुना करने को पूरा करें। उन्होंने इस परिपे्रक्ष्य में किसान सम्मान निधि, फसल बीमा योजना आदि योजनाओं की विशेष रूप से चर्चा की। उन्होंने कहा कि भारत तब उन्नत बनेगा तब जब किसान की उन्नति होगी। उन्होंने पोषण वाटिका के निर्माण पर भी बल दिया।
इस मौके पर जिला उद्यान अधिकारी सुभाष चन्द्रा, जिला सूचना अधिकारी नरेन्द्र मोहन, जिला भूमि संरक्षण अधिकारी अशोक कुमार, रवि जैसवाल आदि अधिकारीगण व कृषि बाबूलाल आदि कृषि उपस्थित रहे।
Discover more from अमन यात्रा
Subscribe to get the latest posts sent to your email.