औरैया
कृषि विज्ञान केंद्र प्रवाह में खाद्य प्रसंस्करण विभाग का प्रशिक्षण दिया गया
खाद्य प्रसंस्करण ग्राम स्वरोजगार योजना के अंतर्गत तीन दिवसीय जागरूकता प्रशिक्षण शिविर का आयोजन किया गया।
औरैया,अमन यात्रा। खाद्य प्रसंस्करण विभाग की तरफ से कृषि विज्ञान केंद्र परवाहा में खाद्य प्रसंस्करण ग्राम स्वरोजगार योजना के अंतर्गत तीन दिवसीय जागरूकता प्रशिक्षण शिविर का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में आजीविका मिशन द्वारा गठित स्वयं सहायता समूहों द्वारा प्रशिक्षण प्राप्त किया गया।
आज कृषि विज्ञान केंद्र के हेड व वरिष्ठ वैज्ञानिक डॉ अनंत कुमार ने माँ सरस्वती के चित्र पर माल्यर्पण कर कार्यक्रम की शुरुआत की।उन्होंने कहा कि खाद्य प्रसंस्करण क्षेत्र में महिलाएं आगे बढ़कर स्वरोजगार कर सकती हैं। उन्होंने कहा कि नए उत्पाद तैयार कराकर अच्छा लाभ लिया जा सकता है।
केंद्र प्रभारी राजीव शुक्ला ने विभाग द्वारा संचालित योजनाओं की जानकारी दी। उन्होंने बताया कि योजना से प्रशिक्षण प्राप्त कर उद्योग लगा सकते हैं। विभाग द्वारा इसके लिए पचास प्रतिशत अनुदान में एक लाख रुपये तक अनुदान में दिए जाते हैं। प्रशिक्षण में डॉक्टर रश्मि यादव, डॉ आईपी सिंह, डॉ बृज विकास, डॉ चंदन सिंह, बैकुंठ नारायन मिश्रा व विनय कुमार ने भी व्याख्यान दिए।