उत्तरप्रदेशकानपुर देहातफ्रेश न्यूज

केंद्रीय कर्मचार्रियों को सरकार ने दिया तोहफा, एक वर्ष में अब 6 बार ले सकेंगे चाइल्ड केयर लीव

भारत सरकार के अंतर्गत कार्यरत सिंगल पुरुष कर्मचारी एवं महिला कर्मचारी अब साल में 6 बार सीसीएल ले सकेंगे। सेंट्रल गवर्नमेंट ने अपने नोटिफिकेशन में साफ किया है

राजेश कटियार
कानपुर देहात। भारत सरकार के अंतर्गत कार्यरत सिंगल पुरुष कर्मचारी एवं महिला कर्मचारी अब साल में 6 बार सीसीएल ले सकेंगे। सेंट्रल गवर्नमेंट ने अपने नोटिफिकेशन में साफ किया है कि छुट्टी लेने वाले पुरुष कर्मचारी को पहले 365 दिन 100 प्रतिशत सैलरी दी जाएगी। अगले 365 दिन 80 परसेंट सैलरी मिलेगी। ऐसे पुरुष कर्मचारी जिन्होंने शादी नहीं की लेकिन बच्चा गोद लिया है वो भी इसका फायदा उठा सकेंगे। सीसीएल 15 दिनों से कम समय के लिए नहीं दिया जायेगा।
29 जुलाई 2024 को भारत सरकार ने सभी केंद्रीय कर्मचारियों के लिए अधिकतम 6 बार चाइल्ड केयर लीव लेने की सुविधा प्रदान कर दी गई है। इस बाबत आदेश भी जारी कर दिया गया है। यह सुविधा अब तक 3 बार मिल रही थी। अगर बच्चा हॉस्पिटलाइज्ड है तो ऐसी परिस्थिति में 3 बार और सीसीएल ली जा सकती है। यह सुविधा फीमेल के साथ साथ सिंगल मेल पैरेंट को भी मिलेगी। सीसीएल पूरी नौकरी में 730 दिनों की मिलती है जिसमें 365 दिन फुल सैलरी मिलती है और बाद के दिनों में 80 फीसदी सैलरी का प्रावधान है। ऑल इंडिया एनपीएस एम्पलाइज फेडरेशन ने इस सुविधा के लिए भारत सरकार का आभार प्रकट किया है और इसी आधार पर कर्मचारियों के लिए उनके बूढ़े मां बाप की केयर करने के लिए पेरेंट्स केयर लीव यानी पीसीएल की डिमांड भी की है।
AMAN YATRA
Author: AMAN YATRA

SABSE PAHLE

Related Articles

AD
Back to top button