अपना देशफ्रेश न्यूज

केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने जाति को लेकर दिया बड़ा बयान,कहा-जो करेगा जाति की बात उसको मारूंगा लात

भारतीय राजनीति में जातियों का अलग ही महत्व है।या यूं कहें कि भारत की राजनीति जातियों के बगैर अधूरी है।चाहे बात चुनाव की हो या चुनाव के बाद के भाषणों की।

नई दिल्ली। भारतीय राजनीति में जातियों का अलग ही महत्व है।या यूं कहें कि भारत की राजनीति जातियों के बगैर अधूरी है।चाहे बात चुनाव की हो या चुनाव के बाद के भाषणों की।हर जगह जातियों का जिक्र जरूर ही आता है,लेकिन अब इसी जाति की राजनीति को लेकर केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी का एक बड़ा बयान सामने आया है।नितिन गडकरी ने एक कार्यक्रम में कहा कि महाराष्ट्र में इस समय सिर्फ जाति की राजनीति हो रही है।मैं अगर अपनी बात कहूं तो मैं किसी जात-पात को नहीं मानता,जो मेरे सामने जात-पात की बात करेगा मैं उसे लात मारूंगा।
नितिन गडकरी ने कहा कि मेरे निर्वाचन क्षेत्र में 40 फीसदी मुस्लिम आबादी है,लेकिन चुनाव के समय जब मैं अपने क्षेत्र में गया तो मैंने वहां के लोगों से पहले ही कह दिया कि मैं आरएसएस वाला हूं,मैं हाफ पैंट वाला भी हूं।ऐसे में वोट देने से पहले सोच लो कहीं बाद में पछताना ना पड़े।ऐसा है जो मुझे वोट देगा मैं उसका भी काम करूंगा और जो मुझे वोट नहीं देगा मैं तो उसका भी काम करूंगा।
बता दें कि नितिन गडकरी का गृह राज्य महाराष्ट्र है।महाराष्ट्र में इसी साल विधानसभा चुनाव भी होना है।सूत्रों से मिल रही जानकारी के मुताबिक इस साल के अंत में महाराष्ट्र में विधानसभा चुनाव कराया जा सकता है।अगर बात पिछले विधानसभा चुनाव की करें तो यहां की सबसे बड़ी पार्टी भाजपा थी।भाजपा को पिछले चुनाव में 105 सीटें मिली हैं। राज्य में बहुमत का आंकड़ा 245 का है।
AMAN YATRA
Author: AMAN YATRA

SABSE PAHLE

Related Articles

AD
Back to top button