लखनऊ अमन यात्रा । केंद्रीय आवास एवं पेट्रोलियम मंत्री हरदीप सिंह पुरी ने कहा कि स्वच्छ भारत मिशन शहरी-2.0 (एसबीएम) और अटल नवीकरण और शहरी परिवर्तन मिशन-2.0 (अमृत) शहरों में बड़े बदलाव लाएगा। यह शहरों में रहने वाले लोगों के जीवन स्तर को ऊंचा उठाएगा। कचरा मुक्त शहर बनाने की दिशा में भी मील का पत्थर साबित होगा। उन्होंने कहा कि कांग्रेस के वर्ष 2004 से 10 वर्ष के राज में शहरों पर 1.57 लाख करोड़ रुपये खर्च हुए जबकि मोदी सरकार ने ‘न्यू अर्बन इंडिया’ थीम पर काम करते हुए छह वर्षों में 11.83 लाख करोड़ रुपये खर्च किए हैं।
मंगलवार से शुरू हो रहे ‘न्यू अर्बन इंडिया’ कान्क्लेव वर्ष 2014 में जहां देश में प्रतिदिन 20 प्रतिशत कचरे का ही निस्तारण होता था वहीं अब 70 फीसद का हो रहा है। अटल मिशन के दूसरे चरण का लक्ष्य करीब 2.64 करोड़ सीवर व 2.68 करोड़ नल कनेक्शन देना है। साथ ही 500 अमृत शहरों में सीवरेज और सेप्टेज को 100 फीसद कवरेज करते हुए करीब 4,700 शहरी स्थानीय निकायों में सभी घरों में पीने के पानी की सप्लाई करना है। इससे शहरी क्षेत्रों में 10.5 करोड़ से ज्यादा लोगों को फायदा होगा।