कानपुर देहातउत्तरप्रदेशफ्रेश न्यूज
केंद्र सरकार द्वारा बिना किसी व्यापक परामर्श के गलत नीत को थोपने का लगाया आरोप : अम्बरीष सिंह गौर
जिला कांग्रेस कमेटी के पदाधिकारियों ने अग्निवीर योजना को रद्द करने की मांग को लेकर आज अकबरपुर स्थित माती मुख्यालय में सोमवार को सुबह 10.30 बजे अनशन पर बैठ गए।

कानपुर देहात,अमन यात्रा : जिला कांग्रेस कमेटी के पदाधिकारियों ने अग्निवीर योजना को रद्द करने की मांग को लेकर आज अकबरपुर स्थित माती मुख्यालय में सोमवार को सुबह 10.30 बजे अनशन पर बैठ गए। बाद में अम्बरीष सिंह गौर प्रदेश सचिव वा पूर्व प्रत्याशी अकबरपुर रानिया ने राष्ट्रपति को संबोधित ज्ञापन एसडीएम सदर को देते हुए आरोप लगाया कि केन्द्र सरकार सेना में ठेकेदारी प्रथा का प्रचलन लागू करना चाहती है। वहीं अम्बरीष सिंह गौर पूर्व प्रत्याशी वा अनशनकारियों ने कहा कि केंद्र सरकार द्वारा बिना किसी व्यापक परामर्श के गलत नीति को थोपने में लगा है। उससे तमाम युवा वर्ग नाराज है। इस योजना के द्वारा केंद्र सरकार सेना में भी ठेकेदारी प्रथा का प्रचलन लागू करना चाहती है जोकि देश हित में नहीं है। केंद्र सरकार द्वारा हाल ही में लाई गई अग्निवीर योजना को वापिस लिया जाये ताकि युवाओं के मनोबल को टूटने से बचाया जा सके। अनशन पर बैठने वालों में
अम्बरीश सिंह गौर, पूर्व प्रत्याशी अकबरपुर रनिया ,शिवम पाण्डेय जिलाध्यक्ष NSUI अमर बहादुर,
आफ्ना जाफरी प्रदेश सचिव NSUI ,राज यादव
मनोरमा संखवार ,पूर्व प्रत्याशी रसूलाबाद वा महिला मोर्चा अध्यक्ष कानपुर देहात)
धर्मबार संखवार , खुशबू संखवर
पुष्पेर कुमार
अखिलेश कुमार संखवार, ज्योति संखवार, कल्पना संखवार,आदित्य Nsui जिला उपाध्यक्ष,जगदीश सिह यादव ,आदर्श सिंह चन्देल,सहील्र, राजा,,दमीश आधान
शिवान्श, आशुतोश उर्फ निखील
जीतेन्द्र भदौरिया ,राजबहादुर कुरील,आलोक कुमार दिलीप कुमार ,जितेन्द्र कुमार , शफीक कुरैशी ,मनोज कुमार ,अंजू
शानू सैकड़ों लोग शामिल हुए
Discover more from अमन यात्रा
Subscribe to get the latest posts sent to your email.