केएएफ ट्रस्ट के मुफ्त राशन वितरण शिविर में उमड़ी भीड़
कस्बा भोगनीपुर में केएएफ ट्रस्ट की ओर से हर महीने की तरह इस महीने भी जामिया मिसबाहुल उलूम में मुफ्त राशन वितरण का आयोजन किया गया।

- यतीमों और बेवाओं के लिए मसीहा बनकर आया केएएफ ट्रस्ट
भोगनीपुर: कस्बा भोगनीपुर में केएएफ ट्रस्ट की ओर से हर महीने की तरह इस महीने भी जामिया मिसबाहुल उलूम में मुफ्त राशन वितरण का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम के तहत गरीब, यतीम और बेवाओं को मुफ्त राशन वितरित किया गया।
ट्रस्ट के सदर सैयद गुलाम हाफिज मियां के कुशल नेतृत्व में यह सेवा कार्य निरंतर जारी है। ट्रस्ट की ओर से रजिस्टर्ड कार्ड धारकों को मुफ्त राशन उपलब्ध कराया जाता है। इस तरह ट्रस्ट गरीबों के जीवन में खुशहाली लाने का काम कर रहा है।
मुफ्त राशन वितरण शिविर में मौजूद लाभार्थियों ने ट्रस्ट के इस पुनीत कार्य के लिए आभार व्यक्त किया। उन्होंने कहा कि इस तरह के कार्यक्रमों से गरीबों को काफी राहत मिलती है।केएएफ ट्रस्ट के इस नेक काम से क्षेत्र में सकारात्मक माहौल बना हुआ है। ट्रस्ट की इस पहल की लोगों ने खूब सराहना की है।
Discover more from अमन यात्रा
Subscribe to get the latest posts sent to your email.