कानपुर देहात। जिला सेवायोजन कार्यालय, कानपुर देहात द्वारा पुरूष/महिला बेरोजगारों के लिए दिनांक 03/07/2024, स्थान केतकी प्रा० आई०टी०आई० झीझंक, कानपुर देहात में प्रातः 10 बजे रोजगार मेले का आयोजन किया जायेगा, जिसमे Team Plus Hr Services Pvt.Ltd, Audaz ventures pvt ltd के द्वारा Dhoot Transmission Pvt Ltd के लिए आदि कंपनियों द्वारा प्रतिभाग किया जा रहा है। जिसके कम्प्यूटर आपरेटर, हेल्थ असोसिएट इत्यादि पदों हेतु प्रतिभाग कर रही है। उपरोक्त जानकारी देते हुए जिला रोजगार सहायता अधिकारी शशि तिवारी ने बताया कि इस रोजगार मेले में आई०टी०आई०. नान आई०टी०आई० डिप्लोमा, स्नातक उर्तीण अभ्यर्थी प्रतिभाग कर सकते है। मेले में आए अभ्यर्थियों का रोजगार संगम पोर्टल पर पंजियन भी किया जायेगा।
इस हेतु अभ्यर्थी अपने शैक्षिक प्रमाण-पत्र तथा जाति प्रमाण पत्र की छाया प्रति ले आयेगें। नोट-सेवायोजन विभाग द्वारा विकसित नवीन पोर्टल rojgaarsangam.up.gov.in पर जॉब सीकर, नियोजक एवं संस्थान के पंजीयन की व्यवस्था है। जनपद कानपुर देहात के समस्त टेक्निकल/नींन टेक्निकल शिक्षण संस्थान, स्नातकोत्तर महाविद्यालय अपना पंजीयन ‘इंस्ट्रीटयूट रजिस्ट्रेशन में कराए एव उसमें अध्ययनरत अभ्यर्थी अपना पंजियन ‘कैम्पस प्लेसमेन्ट’ में कराये। जनपद के अन्य अभ्यर्थी ‘जॉब सीकर में अपना पंजीयन कराकर सेवायोनज विभाग की कॅरियर काउन्सिलिंग, रोजगार मेला, कॅम्पस प्लेसमेन्ट आदि सेवायों का लाभ उठा सकते है।
कानपुर देहात में एक दुखद घटना सामने आई है।डेरापुर थाना क्षेत्र के मवई मुक्ता गांव…
कानपुर देहात में एक दर्दनाक घटना सामने आई है। रूरा थाना क्षेत्र के सूतनपुरवा गांव…
कानपुर देहात: रसूलाबाद थाना पुलिस की साइबर सेल ने ऑनलाइन धोखाधड़ी के एक मामले में…
कानपुर देहात: भोगनीपुर पुलिस स्टेशन में 2015 में दर्ज एक मामले में, आरोपी निसार सिद्दीकी…
कानपुर देहात: तहसीलदार अकबरपुर ने बताया कि सूक्ष्म एवं लघु उद्यम फैसिलिटेशन काउंसिल, कानपुर से…
कानपुर देहात: अगर आप नौकरी की तलाश में हैं, तो यह खबर आपके लिए है!…
This website uses cookies.