मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ केरल में शाम को परिवर्तन यात्रा में शामिल होने के साथ जनसभा को भी संबोधित करेंगे। देश के सबसे लोकप्रिय मुख्यमंत्री में शुमार उत्तर प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ भाजपा के स्टार प्रचारक भी बन चुके हैं। भारतीय जनता पार्टी हाल में ही होने वाले पांच राज्यों के विधानसभा चुनाव पर फोकस कर रही है। इसी क्रम में सीएम योगी आदित्यनाथ का आज केरल का दौरा है। योगी आदित्यनाथ आज कासरगोड़ से शुरू होने वाली केरल विजय यात्रा का शुभारंभ करेंगे।
https://twitter.com/myogiadityanath/status/1363363738506563584?ref_src=twsrc%5Etfw” rel=”nofollow
सीएम योगी आदित्यनाथ वहां पर भाजपा की परिवर्तन यात्रा में शामिल होने के साथ जनसभा को भी संबोधित करेंगे। केरल में भी भारतीय जनता पार्टी हिंदुत्व का मुद्दा उठाती रही है। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की छवि फायर ब्रांड हिंदूवादी नेता की रही है।
ऐसे में पार्टी केरल के चुनाव में अब उनका चेहरा आगे रखना चाहती है। जिससे कि हिंदू वोट को एक रखा जा सके। भारतीय जनता पार्टी के स्टार प्रचारक तथा देश में हिंदुत्व का एक बड़ा चेहरा बन चुके मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को भाजपा केरल के विधानसभा चुनाव के पहले ही केरल में बेहद सक्रिय करना चाहती है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ इससे पहले की केरल के साथ ही हैदराबाद में भी परिवर्तन यात्रा में शामिल हो चुके हैं।