लखीमपुर, अमन यात्रा । प्रदेश के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्या रविवार को खीरी पहुंचे और उन्होंने एक कार्यक्रम में 117 करोड़ रुपये के 165 कार्यों का शिलान्यास किया। उप मुख्यमंत्री ने कहा कि सड़क विकास की दूरी होती है। सपा सरकार में अखिलेश के चुनाव चिन्ह वाली साइकिल से भी चलना मुश्किल हो गया था। सड़कें इतनी खस्ताहाल हो गई थीं कि उन पर चलना मुश्किल था। उन्होंने अखिलेश यादव के इस बयान पर कि भाजपा को अपना चुनाव चिन्ह बुलडोजर रख लेना चाहिए के जवाब में कहा कि अखिलेश यादव को अपना चुनाव चिन्ह एके-47 रख लेना चाहिए।

कहा कि सपा सरकार व बसपा सरकार में 15 साल तक क्या हुआ है, यह सभी लोग जानते हैं। महज पांच साल की सरकार में भाजपा सरकार ने प्रदेश की सूरत बदल कर रख दी है। पहले जहां प्रदेश में कानून व्यवस्था बिगड़ी हुई थी और कब्जे किए जा रहे थे, वहीं अब भाजपा की सरकार में कब्जे हटाए जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि गुंडाराज बिल्कुल खत्म हो गया है। प्रदेश के लोगों को 24 घंटे बिजली मिल रही है। पहले यह बिजली सिर्फ इटावा सैफई तक ही सीमित थी। प्रदेश में मेडिकल कॉलेज बनाए जाने का जिक्र करते हुए उन्होंने कहा कि जब भी खीरी के लोगों को इलाज की जरूरत पड़ती थी तब उन्हें लखनऊ जाना पड़ता था, लेकिन अब उन्हें खीरी जिले में ही मेडिकल कॉलेज में इलाज कराने का मौका मिलेगा। सपा सरकार पर उन्होंने तुष्टीकरण का आरोप लगाया। कहा कि पहले की सरकारों में रोजा इफ्तार कार्यक्रम आयोजित किए जाते थे, लेकिन अब दूसरी पार्टियों द्वारा भी रोजा इफ्तार नहीं किया जा रहा है। अखिलेश पर चुटकी लेते हुए उन्होंने कहा कि उनकी सरकार में कुंभ का मेला आयोजित हुआ, लेकिन वह कभी डुबकी लगाने नहीं गए। अब जब हमारी सरकार आई है तो अखिलेश कुंभ में डुबकी लगाने जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार सबका साथ, सबका विकास, सबका विश्वास और सब का प्रयास के मूल मंत्र पर चलती है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कहते हैं कि सांसद विधायक बनना उद्देश्य नहीं होना चाहिए, जनता की सेवा ही मुख्य उद्देश्य हो।