कानपुर देहातउत्तरप्रदेशफ्रेश न्यूज
केशी ने निजामी क्रिकेट क्लब बरौर को परास्त कर जीता खिताब
कानपुर देहात के बरौर कस्बे के जेबीसी मैदान पर जय भारत क्रिकेट क्लब तथा पटेल क्लब के तत्वाधान में आयोजित 13 दिवसीय जिला स्तरीय क्रिकेट प्रतियोगिता का शुक्रवार को पुरस्कार वितरण के साथ भव्य समापन हुआ।

- जिला पंचायत सदस्य संजय सचान व विशिष्ट अतिथियों ने विजेता व उपविजेता टीम को पुरस्कृत कर किया सम्मान
- हार व जीत एक ही सिक्के के दो पहलू होते हैं : संजय सचान
- युवाओं को खेलों में आगे बढ़ना चाहिए : डॉक्टर सोनेलाल सचान
- कानपुर देहात बरौर जिला स्तरीय क्रिकेट प्रतियोगिता का भव्य समापन
कानपुर देहात। कानपुर देहात के बरौर कस्बे के जेबीसी मैदान पर जय भारत क्रिकेट क्लब तथा पटेल क्लब के तत्वाधान में आयोजित 13 दिवसीय जिला स्तरीय क्रिकेट प्रतियोगिता का शुक्रवार को पुरस्कार वितरण के साथ भव्य समापन हुआ। इस दौरान सेमीफाइनल तथा फाइनल मैच खेले गए।फाइनल का खिताब केशी की टीम को मिला।प्रतियोगिता के समापन पर मौजूद लोगों को संबोधन भी किया गया।बरौर कस्बे में आयोजित 13 दिवसीय जिला स्तरीय क्रिकेट प्रतियोगिता के अंतिम दिन शुक्रवार को सेमी फाइनल तथा फाइनल मैच खेले गए।पहला सेमीफाइनल मैच अकबरपुर व निजामी क्रिकेट क्लब बरौर के मध्य खेला गया।
अकबरपुर की टीम ने पहले बल्लेबाजी कर निर्धारित ओवर में 132 रन बनाए तथा निजामी क्रिकेट क्लब बरौर की टीम के सामने जीत के लिए 133 रनों का लक्ष्य रखा।जवाब में निजामी क्रिकेट क्लब की टीम ने 134 रन बनाकर फाइनल मैच में प्रवेश किया।दूसरा सेमीफाइनल मैच नथुवापुर व केशी टीम के मध्य खेला गया।केशी की टीम ने पहले बल्लेबाजी कर निर्धारित ओवर में 131 रन बनाकर नथुवापुर टीम के सामने जीत के लिए 132 रनों का लक्ष्य रखा।लक्ष्य का पीछा करने उतरी नथुवापुर की टीम मात्र 95 रनों पर ही सिमटकर रह गई।
मैच केशी टीम के पक्ष में रहा।तत्पश्चात केशी तथा निजामी क्रिकेट क्लब बरौर के मध्य रोमांचक फाइनल मुकाबला हुआ।मुख्य अतिथि जिला पंचायत सदस्य संजय सचान तथा विशिष्ट अतिथियों ने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर मुकाबला प्रारंभ कराया।केशी की टीम ने पहले बल्लेबाजी कर निर्धारित ओवर में 130 रन बनाकर निजामी क्रिकेट क्लब बरौर की टीम को जीत के लिए 131 रनों का लक्ष्य दिया।जवाब में निजामी क्रिकेट क्लब बरौर की टीम मात्र 50 रनों पर ही सिमट गई।जीत का खिताब केशी टीम को मिला।मैच में निर्णायक की भूमिका प्रतीक वर्मा,विकास सचान,सनी सचान तथा योगेन्द्र सचान ने निभाई। कमेंट्रेटर की भूमिका गुरई अवस्थी,आशू सचान तथा संदीप ने वहीं स्कोरर की भूमिका जीतू तथा आशीष ने निभाई।इस दौरान दर्शकों ने खिलाड़ियों का खूब उत्साहवर्धन भी किया।कार्यक्रम के दौरान आए हुए अतिथियों का बैच लगाकर एवं प्रतीक चिन्ह भेंटकर स्वागत सम्मान किया गया।प्रतियोगिता के समापन पर विजेता तथा उपविजेता टीम को पुरस्कृत कर सम्मान किया गया।
मुख्य अतिथि संजय सचान तथा विशिष्ट अतिथि विनोद निषाद चेयरमैन मूसानगर,डॉक्टर सोनेलाल सचान,संतोष सचान,डॉक्टर जनमेजय सचान,अमरनाथ सचान,प्रहलाद सचान,सत्येंद्र सचान द्वारा विजेता व उपविजेता टीम को ट्रॉफी व नगद पुरस्कार भेंटकर सम्मानित किया गया।मौजूद लोगों को संबोधित करते हुए मुख्य अतिथि संजय सचान ने कहा कि हार व जीत एक ही सिक्के के दो पहलू हैं।उन्होंने विजेता टीम को बधाई देते हुए कहा कि हारने वाले खिलाड़ियों को निराश न होकर कमियों को दूर करना चाहिए तथा अगली बार ऐसी प्रतियोगिताओं में अपना दमखम दिखाकर लोहा मनवाना चाहिए।उन्होंने युवाओं को एक लक्ष्य निर्धारित कर आगे बढ़ने,खेलों के साथ शिक्षा में भी रुचि लेकर क्षेत्र का नाम रोशन करने का आवाहन किया।विशिष्ट अतिथि डॉक्टर सोनेलाल सचान ने कहा कि युवाओं को खेलों के क्षेत्र में आगे बढ़ना चाहिए।खेल खेलने से हमारा शरीर स्वस्थ रहता है।खेल को खेल भावना से ही खेलना चाहिए।खेल में द्वेष की भावना नहीं होनी चाहिए।कार्यक्रम का संचालन शिक्षक निशांत सचान ने किया।
इस मौके पर आयोजक अमन सचान उर्फ कातिया,थाना प्रभारी कालीचरन कुशवाहा,ग्राम प्रधान सुरजीत कुमार,हरमोहन गुप्ता,संजय निषाद,पवन निषाद,ग्राम प्रधान केशी महमूद हसन,ग्राम प्रधान मुरलीपुर धर्मेंद्र,पूर्व जिला पंचायत सदस्य महेश संखवार,पूर्व मंडल अध्यक्ष जीतेंद्र सचान,चंद्रभान सिंह प्रबंधक बाल शक्ति हायर सेकेण्डरी स्कूल बरगवां,नकुल सचान,एडवोकेट अमित सचान,शिवकुमार सचान प्रवक्ता,मायाराम,अमित सचान,डॉक्टर धर्मप्रकाश आर्य,सलीद सिद्दीकी अध्यक्ष टाइटन क्लब बरौर,वीरेंद्र पाल संचालक प्रधान ढाबा बिहारी समेत बड़ी संख्या में क्षेत्रीय लोग मौजूद रहे।
Discover more from अमन यात्रा
Subscribe to get the latest posts sent to your email.