कैबनिट मंत्री ने किया फन एण्ड फेयर मेला प्रदर्शनी का शुभारंभ
कस्बा में फन एण्ड फेयर मेला एवं प्रदर्शनी का उद्घाटन राकेश सचान कैबनिट मंत्री उत्तर प्रदेश सरकार ने फीता काट कर किया

कानपुर देहात। पुखरायां कस्बा में फन एण्ड फेयर मेला एवं प्रदर्शनी का उद्घाटन राकेश सचान कैबनिट मंत्री उत्तर प्रदेश सरकार ने फीता काट कर किया!
प्राप्त खबर के अनुसार पुखरायां नगर में पाण्डेय जी के हाते मे चल रहे फन एण्ड फेयर मेला एवं प्रदर्शनी मे तमाम मनोरंजन के साधन विविध प्रकार के झूले मिष्ठान की दुकानें घर ग्रहस्ती के सामान खिलौने पेस्टी खजला सहित तमाम रोज मर्रा की आवश्यक वस्तुएं एक ही स्थान पर उचित मूल्य पर मिल रही हैं!
मेले में बच्चों के मनोरंजन से लेकर महिला सुन्दरय प्रसाधन जूते चप्पल फैन्सी वस्तुओं के लिए व सत्य पधारें गागर में सागर भर दिया गया है आपकी हर आवश्यक वस्तु उपलब्ध है! मेले मे सफाई सुरक्षा का विशेष प्रबन्ध किया गया है !आपके स्वागत के लिए तत्पर हैं संतोष गुप्ता सत्य प्रकाश सिंह छोटे ठाकुर व सोनू कटियार तो आप सपरिवार आयें और मेले का आनन्द उठायें!
Discover more from अमन यात्रा
Subscribe to get the latest posts sent to your email.