आगामी त्योहारों में भी जनपद के प्रमुख स्थानों पर स्टाल लगाए जाए:-सीडीओ
जनपद कानपुर देहात में आजादी का अमृत महोत्सव कार्यक्रम का आयोजन किया गया था, जिसमें जिलाधिकारी महोदय, माननीय मंत्री जी, विधायिका जी, जनप्रतिनिधि गण के साथ सभी अधिकारियों एवं कर्मचारियों ने प्रतिभाग किया.

- स्वयं सहायता समूह की महिलाओं को सशक्त एवं आत्मनिर्भर बनाए जाने हेतु किया जाएगा हर संभव प्रयास: जनप्रतिनिधि
कानपुर देहात,अमन यात्रा। जनपद कानपुर देहात में आजादी का अमृत महोत्सव कार्यक्रम का आयोजन किया गया था, जिसमें जिलाधिकारी महोदय, माननीय मंत्री जी, विधायिका जी, जनप्रतिनिधि गण के साथ सभी अधिकारियों एवं कर्मचारियों ने प्रतिभाग किया, इस अवसर पर विकास भवन माती में राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन योजना अंतर्गत स्वयं सहायता समूह की महिलाओं को प्रमाण पत्र वितरित किए गए थे।
जिलाधिकारी के कुशल मार्गदर्शन एवं सीडीओ सौम्या पांडे के नेतृत्व में जनपद कानपुर देहात में कार्यरत कनक स्वयं सहायता समूह विकास खंड मलासा द्वारा निर्मित बेसन के पैकेट, भोलेबाबा स्वयं सहायता समूह विकास खंड मलासा द्वारा निर्मित राखी व R_SETI में प्रशिक्षण प्राप्त कर रही विकास खंड मैथा,अमरौधा डेरापुर, राजपुर, अकबरपुर, सरवनखेड़ा, झींझक, मलासा के स्वयं सहायता समूहों की महिलाओं द्वारा स्टॉल लगाए गए जिनमें विकास भवन के अधिकारियों एवं कर्मचारियों के द्वारा समूहों द्वारा लगाए गए स्टालों पर खरीदारी की गई। कनक स्वयं सहायता समूह द्वारा 1950 रुपए बेसन की बिक्री हुई, भोलेबाबा स्वयं सहायता समूह द्वारा 960 रुपए की बिक्री हुई ,R- SETI में प्रशिक्षण प्राप्त कर रही महिलाओं द्वारा लगाए गए स्टाल पर 1000 रुपए की बिक्री हुई।
Discover more from अमन यात्रा
Subscribe to get the latest posts sent to your email.
One Comment