कैबिनेट मंत्री राकेश सचान ने पुखरायां में जनता दरबार लगाकर ढाई सौ फरियादियों की समस्याएं सुनी, निर्देश दिए

कैबिनेट मंत्री राकेश सचान ने बीते शनिवार की शाम को पुखरायां पटेल चौक स्थित भाजपा कार्यालय पर जनता दरबार लगाकर लगभग ढाई सौ फरियादियों की समस्याएं सुनी।

पुखरायां:  कैबिनेट मंत्री राकेश सचान ने बीते शनिवार की शाम को पुखरायां पटेल चौक स्थित भाजपा कार्यालय पर जनता दरबार लगाकर लगभग ढाई सौ फरियादियों की समस्याएं सुनी। इस अवसर पर संबंधित अधिकारियों को समस्याओं के निस्तारण हेतु तत्काल निर्देश दिए गए।

महत्वपूर्ण मामले और फरियादें

  1. आत्महत्या के मामले में झूठी आरोपित फरियाद:
    अकबरपुर थाना क्षेत्र के खुमानपुर गांव की 24 वर्षीया पिंकी गौतम ने 7 फरवरी 2025 को घर के अंदर फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। इस मामले में उनके पति संदीप गौतम ने अरोप लगाया कि उन्हें और उनकी पत्नी को झूठा फसाया जा रहा है। फरियादी अरुण गौतम (मृतका के ससुराल वाले) ने मंत्री जी को प्रार्थना पत्र देकर न्याय की मांग की।
  2. गली में अवैध दरवाजा-छज्जा निर्माण:
    पुखरायां नगर वार्ड नंबर 13 के गांधीनगर मोहल्ले की कल्पना सचान, सोमवती, राम किशोरी, उर्मिला यादव, बिंदेश्वरी, सुनीता सचान सहित दर्जनों महिलाओं ने प्रार्थना पत्र देकर बताया कि 132 केबी पावर हाउस के सामने वाली गली में एक दबंग व्यक्ति ने अवैध रूप से दरवाजा और छज्जा निकाला है। इसके कारण गली में एम्बुलेंस, फायर ब्रिगेड और चार पहिया वाहनों को परेशानी हो रही है।
  3. अवैध भूमि कब्जा:
    भागनीपुर विधानसभा क्षेत्र के बरवा रसूलपुर गांव के शहादत (पुत्र हबीब) ने बताया कि गाटा संख्या 88, रकबा 4 विसवा 4 विशवांसी की भूमि उनके नाम अभिलेखों में दर्ज है, लेकिन गांव के कुछ दबंग व्यक्तियों ने जबरन कब्जा कर लिया है।
  4. पुलिस द्वारा प्रताड़ना का आरोप:
    मुगीसापुर के संजय दिवाकर ने स्थानीय पुलिस पर जबरन प्रताड़ित किए जाने का आरोप लगाया।
  5. मारपीट की घटना:
    कानपुर नगर के चिटकिनपुर निमधा गांव के कमलेश निषाद ने बताया कि उनके नाम पर रकवा नंबर 758 में 5 बीघा 6 विसवा की खेतिहर भूमि है, जिस पर गांव के कुछ लोगों ने जबरन कब्जा करने की कोशिश की। 30 जनवरी 2025 को उनके परिवार की ममता देवी और सरोज देवी के साथ मारपीट की गई।
  6. अन्य फरियादें:
    सरवनखेड़ा विकासखंड के ग्राम मुहाना के अनिल कुमार गुप्ता, मलासा विकासखंड के ग्राम भज्जा पुरवा की सीमा यादव सहित अन्य फरियादियों ने भी अपनी-अपनी समस्याएं रखीं।

उपस्थित अधिकारी और प्रतिनिधि

इस जनता दरबार में कैबिनेट मंत्री राकेश सचान के प्रतिनिधि अशोक कुमार सचान, पुखरायां पालिकाध्यक्ष करुणा शंकर दिवाकर, तारबाबू सचान, अशोक सचान, टाटा, भूपेंद्र सिंह, परवेश सचान (बिट्टू), सूरज सचान, आशीष सचान (छोटू), सभासद मनीष गुप्सुता, नील शर्मा तथा अधिकारियों में भोगनीपुर की तहसीलदार डॉ प्रिया सिंह, पुखरायां विद्युत विभाग के अवर अभियंता राम रूप बिन्द, पुखरायां चौकी इंचार्ज जीतेन्द्र तिवारी उपस्थित रहे।

इस जनता दरबार में सभी फरियादियों की समस्याओं का गंभीरता से विचार किया गया और संबंधित अधिकारियों को तत्काल कार्रवाई के लिए निर्देश दिए गए। मंत्री जी ने फरियादियों से आश्वासन दिया कि उनकी समस्याओं का निस्तारण शीघ्र ही किया जाएगा। जनता दरबार के माध्यम से जनसंपर्क को मजबूत करने का यह प्रयास सराहनीय है। ऐसे कदम लोगों के बीच सरकार के प्रति विश्वास को बढ़ावा देते हैं।

Author: aman yatra

aman yatra

Recent Posts

कानपुर देहात में मासूम बालिका की हत्या व एस सी,एस टी मामले में आरोपी गिरफ्तार,भेजा जेल

कानपुर देहात में पुलिस अधीक्षक के निर्देशन में अपराध नियंत्रण की दिशा में महिला संबंधी…

38 minutes ago

कानपुर देहात में करंट लगने से किशोरी की मौत,परिजनों में मचा कोहराम

कानपुर देहात में एक दुखद घटना सामने आई है।रसूलाबाद कोतवाली क्षेत्र के सिसाही गांव में…

15 hours ago

पुखरायां में व्यापारी से लूट: मिर्च पाउडर फेंककर लाखों का माल उड़ाया

कानपुर देहात के भोगनीपुर कोतवाली क्षेत्र में एक व्यापारी से लूट की सनसनीखेज वारदात सामने…

22 hours ago

शिक्षक-अभिभावक संगोष्ठी: सुनवरसा मैथा में शिक्षा पर मंथन

कानपुर देहात के सार्वजनिक इंटर कॉलेज, सुनवरसा मैथा के प्रांगण में 3 जुलाई 2025 को…

23 hours ago

महिला संबंधी अपराध में मंगलपुर पुलिस की बड़ी कार्यवाही

पुखरायां।कानपुर देहात में अपराध नियंत्रण की दिशा में महिला संबंधी अपराध पर अंकुश लगाए जाने…

1 day ago

कानपुर देहात में शराब के नशे में धुत युवक ने की मासूम की हत्या,पत्नी बेटी गंभीर

पुखरायां।कानपुर देहात के गजनेर थाना क्षेत्र में शराब के नशे में धुत एक युवक ने…

1 day ago

This website uses cookies.