पुखरायां, पटेल चौक। शनिवार की शाम भाजपा केंद्रीय कार्यालय पर कैबिनेट मंत्री राकेश सचान द्वारा आयोजित जनता दर्शन दरबार में 200 से अधिक फरियादियों ने अपनी समस्याएं दर्ज कराईं। विभिन्न गांवों और मोहल्लों से आए लोगों ने बाउंड्री वॉल, बिजली, जलभराव, दबंगई और आर्थिक विवादों से जुड़ी शिकायतें रखीं। मंत्री ने सभी शिकायतों को संबंधित विभागों के अधिकारियों को निस्तारण के लिए भेजा।
मलासा विकासखंड के ग्राम अकोढीं निवासी रामानंद संखवार ने बताया कि 1992 में आराजी संख्या 1022 में 19 बिस्वा जमीन पर डॉ. भीमराव अंबेडकर की प्रतिमा का अनावरण हुआ था। इसकी बाउंड्री वॉल आंधी-तूफान से गिर गई है। नई युवा समिति के अध्यक्ष रामानंद ने प्रार्थना पत्र देकर बाउंड्री वॉल बनवाने की मांग की।
भोगनीपुर विधानसभा के ग्राम बरवा रसूलपुर निवासी अजय कुमार संखवार ने शिकायत की कि उनके 50 साल पुराने मकान के पश्चिम में 8 फीट चौड़ा मार्ग है, जिस पर दबंग कब्जा करना चाहते हैं। मामला सिविल कोर्ट में विचाराधीन होने के बावजूद समस्या बनी हुई है।
पुखरायां वार्ड नंबर 4, इंदिरा नगर के निवासी अजय कुमार, हरिश्चंद्र, राजकुमार, रामखिलावन, सरवन कुमार, विमल कुमार, पुत्तन सहित दर्जनभर लोगों ने बताया कि बस्ती के पुराने तालाब का गंदा पानी बरसात में रास्तों और घरों में भर जाता है। उन्होंने समस्या के निदान की गुहार लगाई।
भोगनीपुर विधानसभा के ग्राम बिरमा के संजय मिश्रा, मनु पांडेय, पप्पू शुक्ला और कृपा शंकर शुक्ला ने प्रार्थना पत्र में कहा कि नरसिंह भगवान मंदिर जाने वाली बिजली लाइन के तीन खंभे टूट गए हैं, जिससे 320 मीटर तक लाइन क्षतिग्रस्त है। ग्रामीणों ने बिजली समस्या दूर करने की मांग की।
मलासा विकासखंड के विजईपुर मजरा रम्पुरा की प्रभादेवी ने शिकायत की कि पड़ोसी तालाब में नाली का पानी जाने से रोक रहे हैं, जबकि अन्य मकानों का पानी तालाब में जाता है। दबंगों के व्यवहार से परेशान महिला ने समाधान की मांग की।
सिकंदरा तहसील के फरीदपुर निटर्रा मजरा मल्लाहन पुरवा की पूतना देवी निषाद ने बताया कि गांव के दशरथ निषाद ने अपनी बेटी माया की शादी के लिए उनसे 50,000 रुपये उधार लिए थे। 18 नवंबर 2024 को रुपये मांगने पर परिवार ने गाली-गलौज की और उनकी 20,000 रुपये की सोने की बाली छीन ली। पीड़िता ने रुपये और न्याय की गुहार लगाई।
गुड्डी निषाद (सरौटा तृतीय), रामकिशोर संखवार (गुरगांव), शरद अवस्थी (बरौर), राज बहादुर (गौरी रज्जन), मान सिंह यादव (अकबरपुर) सहित अन्य फरियादियों ने भी अपनी समस्याएं रखीं।
कार्यक्रम में कैबिनेट मंत्री के प्रतिनिधि अशोक कुमार सचान, पालिकाध्यक्ष प्रतिनिधि करुणा शंकर दिवाकर, तार बाबू सचान, भूपेंद्र सिंह, शैलजा गौतम, परवेश सचान, रविराज पटेल, आशीष सचान, सुनील शर्मा, ऋषि गुप्ता, सूरज सचान, कपिल सचान मौजूद रहे। अधिकारियों में उप जिलाधिकारी डॉ. जीतेंद्र कटियार, क्षेत्राधिकारी संजय कुमार सिंह, विद्युत विभाग के एसडीओ आर.के. वर्मा और कोतवाल अंजन कुमार सिंह उपस्थित थे।
मंत्री राकेश सचान ने सभी शिकायतों को गंभीरता से लेते हुए संबंधित विभागों के अधिकारियों को त्वरित निस्तारण के निर्देश दिए। जनता दरबार में आए फरियादियों ने उम्मीद जताई कि उनकी समस्याओं का जल्द समाधान होगा।
कानपुर देहात: पुलिस अधीक्षक (एसपी) अरविन्द मिश्र ने आज रिजर्व पुलिस लाइन में आयोजित शुक्रवार…
पुखरायां।भोगनीपुर तहसील क्षेत्र के चौरा में बुधवार को एक बैठक का आयोजन किया गया।बैठक के…
कानपुर देहात। कानपुर देहात के मंगलपुर थाना क्षेत्र के झींझक कस्बे में पारिवारिक कलह से…
पुखरायां।सिकंदरा थाना परिसर में युद्ध जैसी आपात स्थिति से निबटने के लिए बुधवार को विशेष…
पुखरायां।रसूलाबाद के श्री धर्मगढ़ बाबा मंदिर के रामलीला मैदान में बुधवार को आपातकालीन स्थिति को…
कानपुर देहात में मंगलवार को एक दर्दनाक हादसा सामने आया है।यहां पर एक ट्रक में…
This website uses cookies.