G-4NBN9P2G16
पुखरायां: पुखरायां पटेल चौक स्थित भाजपा कार्यालय पर आज शाम कैबिनेट मंत्री राकेश सचान ने जनता दर्शन दरबार लगाकर आए हुए 200 फरियादियों की समस्याएं सुनीं।
दहेज हत्या का मामला: भोगनीपुर विधानसभा क्षेत्र के ग्राम सरौटा तृतीय की निवासी गुड्डी निषाद ने प्रार्थना पत्र देकर मंत्री जी को बताया कि उन्होंने अपनी पुत्री काजल की शादी 25 अप्रैल 2024 को ग्राम देवराहट के मजरा कलुआ ताला निवासी रामशरण के साथ हिंदू रीति रिवाज के तहत की थी। शादी के दौरान कन्या पक्ष द्वारा 4 लाख रुपए नकद, 2 तोला सोने की चेन, सोने की अंगूठी और अन्य सामान भी दिया गया था। विवाह के 7 महीने बाद काजल को ससुराल वालों ने प्रताड़ित करना शुरू कर दिया और ढाई लाख रुपए और एक मोटरसाइकिल की मांग की। मायके पक्ष द्वारा असमर्थता जताने पर 25 नवंबर 2024 को काजल की पिटाई कर उसकी हत्या कर दी गई। मृतका काजल की मां गुड्डी निषाद ने थाना देवराहट में पति रामशरण निषाद, ससुर विजय नारायण, सास गयावती और ननद लक्ष्मी के खिलाफ हत्या की रिपोर्ट दर्ज कराई। देवराहट पुलिस ने 3 आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है, लेकिन ननद लक्ष्मी की गिरफ्तारी अभी तक नहीं हो पाई है। आज आयोजित जनता दर्शन दरबार में मृतका काजल की मां गुड्डी निषाद ने घटना में शामिल आरोपी ननद की गिरफ्तारी की मांग की।
अन्य समस्याएं: ग्राम भूठ मौजा बेड़ा मऊ निवासी छेदा सिंह ने बताया कि उनकी कृषि भूमि ग्राम टुटुई चांद गाटा संख्या 135, रकवा 6450 हेक्टेयर है, जिसमें से 1/3 भाग यानी रकबा 0.2150 हेक्टेयर उनकी है। उन्होंने मंत्री महोदय से न्याय की गुहार लगाई। पुखरायां के मोहल्ला राजीव नगर के अरुण कुमार सचान, रामबाबू गुप्ता, सत्य प्रकाश शुक्ला, नरेंद्र गुप्ता, राघव गुप्ता, रज्जो गुप्ता आदि मोहल्लेवासियों ने एक विद्युत पोल लगवाने की मांग की। इसके अलावा तहसील अकबरपुर के ग्राम करसा निवासी राज नारायण, तहसील भोगनीपुर के ग्राम साहबापुर निवासी दयाशंकर, ग्राम करौसा के शिवराज सिंह समेत अन्य फरियादियों ने भी अपनी-अपनी समस्याएं बताईं।
समस्याओं का निराकरण: कैबिनेट मंत्री राकेश सचान ने सभी समस्याओं को सुनकर उनके निराकरण के लिए संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए।
उपस्थित अधिकारी और प्रतिनिधि: जनता दर्शन दरबार में कैबिनेट मंत्री प्रतिनिधि अशोक कुमार सचान, पालिकाध्यक्ष प्रतिनिधि करुणा शंकर दिवाकर, अशोक सचान (टाटा), परवेश सचान (बिट्टू), भूपेंद्र सिंह, तार बाबू सचान, अमित कुमार, आशीष सचान (छोटू), बबलू सचान, कल्ला प्रधान प्रतिनिधि सूरज सचान, ऋषि गुप्ता, सुनील शर्मा और भोगनीपुर के नायब तहसीलदार सूर्य प्रकाश, भोगनीपुर के कोतवाल अंजन कुमार सिंह, पुखरायां विद्युत विभाग के एसडीओ आरके वर्मा उपस्थित थे।
कानपुर नगर। मा० राज्यपाल महोदया की प्रेरणा से जिला प्रशासन व पुलिस प्रशासन के संयुक्त तत्वावधान में राजकीय बालिका गृहों… Read More
राजेश कटियार, कानपुर देहात। मंगलवार को समायोजन को लेकर एक मुकदमे की सुनवाई उच्च न्यायालय लखनऊ खंडपीठ में हुई जिसमें… Read More
पुखरायां।भोगनीपुर कोतवाली क्षेत्र के श्यामसुंदरपुर गांव में मंगलवार को एक युवती ने संदिग्ध परिस्थितियों में जहरीला पदार्थ खा लिया।जिससे उसकी… Read More
पुखरायां (कानपुर देहात) l हॉली क्रॉस स्कूल में आज मंगलवार को हिंदी दिवस बड़े हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। स्कूल… Read More
पुखरायां।कानपुर देहात के रसूलाबाद थाना क्षेत्र के झींझक रोड पर दया गांव की तरफ जाने वाली बंबी में मंगलवार को… Read More
लखनऊ: उत्तर प्रदेश सरकार ने प्रशासनिक स्तर पर बड़ा फेरबदल करते हुए कई वरिष्ठ आईएएस अधिकारियों का तबादला कर दिया… Read More
This website uses cookies.