ब्रजेन्द्र तिवारी, पुखरायां। पटेल चौक स्थित भाजपा केंद्रीय कार्यालय पर शनिवार की शाम कैबिनेट मंत्री राकेश सचान के द्वारा जनता दरबार लगाकर भोगनीपुर विधानसभा क्षेत्र के अलावा दूर दराज से आए लगभग दो सौ से अधिक फरियादियों की समस्याएं सुनी गई जिनका निस्तारण हेतु संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए गए। पुखरायां भाजपा कार्यालय में शनिवार को आयोजित जनता दरबार के दौरान सिकंदरा विधानसभा क्षेत्र के कस्बा सिकंदरा के मोहल्ला शास्त्री नगरनिवासी सीताराम कटियार ने प्रार्थना पत्र देकर बताया कि कस्बे में गाटा संख्या 1060 मेंप्रार्थी की निजी भूमि है जिसका सीमांकन हाई कोर्ट के निर्देश पर दिनांक 4- 10 -2019 को कब्जा दखल दे दिया था उक्त भूमि पर जब उसने निर्माण कार्य शुरू किया तब सिकंदरा के कुछ लोगों ने दबंगई के बल पर निर्माण कार्य रुकवा दिया नहीं मजदूरों को मारपीट कर भगा दिया.
वहीं निकटवर्ती गाटा संख्या 1059 मेंनगर पंचायत सिकंदरा की बंजर सरकारीभूमि दर्ज है, उपरोक्त अड़ंगालगाने वाले लोग दबंगई के सहारे कब्रिस्तान बताकर कब्जा करना चाहते हैं जबकि कब्रिस्तान का गाटा संख्या 607 हैं बीते26 -2 -2024 को सीमांकन भूमि के पास प्रार्थी का पुराना मकान बना हुआ है आज उसने जनता दरबार में प्रार्थना पत्र देकर न्यायकी गुहार लगाई , वही घाटमपुर विधानसभा क्षेत्र के ग्राम गिरसी निवासिनी किरनसैनी पत्नी विमल सैनी ने बताया कि मेरे ससुर देव प्रसाद एवं उनके भाई शिव प्रसाद के नाम 22 विशवा खेतिहरभूमि सरकारी अभिलेखों में दर्ज थी मेरे ससुर देव प्रसाद के निधन के बाद उनके भाई शिवप्रसाद ने चालाकी करके 22 विशवा भूमि अपने नाम दर्ज कराली गई जबकि मेरे ससुर के विमल सैनी एवं विनीत सैनी केवल दो ही पुत्र है आज जनता दरबार में पीड़ित महिला ने प्रार्थना पत्र देकर न्याय की गुहार लगाई,
इसी तरह ग्राम कमलपुर की निवासिनी आशा शर्मा पत्नी सुदामा ने प्रार्थना पत्र लेकर बताया कि मेरेघर के सामने एक व्यक्ति ने गड्ढा खोदकरघूरा डालने लगे जिसकी कार्रवाई करने पर घूराडालना तो बंद हो गया लेकिन 4व5 फिट का गहरा जानलेवा गड्ढा आज भी नहीं पूरा गया है जिसकी वजह से बच्चों को खेलते समय बरसात के दौरान गड्ढा मेंपानी भरजाने से गडढाहमेशा खतरा बना हुआ है महिला ने जानलेवा गडढाको पुरवाने की मांग की, भोगनीपुर विधानसभा क्षेत्र केग्राम सिहारी के भिक्खूनागरूप ने बताया कि गांव के बाहर बुद्ध विहार मंदिर से काली माता मंदिर तक लंबाई 525 मीटर डामर रोड बनवाए जाने की मांग की, इसी प्रकार ग्राम सराय निवासी इलाही बख्श, कुसमा देवी मूसानगर, अंकितपुखरायां, मनीष वर्मा भोगनीपुर समेत दो सैकड़ा से अधिक फरियादियों ने अपनी- अपनी समस्याएं बताईं जिनका
यथाशीघ्र हल कराए जाने के लिए उपस्थित अधिकारियों को निर्देशित किया गया भाजपा कार्यालय पर आज आयोजित जनता दरबार के दौरान कार्यालय प्रभारी अशोक कुमार सचान, प्रहलाद सचान ,तार बाबू सचान, डा० आर एस सचान, शुभम दीक्षित, सूरज सचान, डा०आदित्य सचान, पवन कटियार ,रवि राज पटेल ,भूपेंद्र सिंह, सूर्य प्रताप सिंह तन्नू,अर्जुन सिंह निषाद, पूती सचान , पीयूष सचान, सुनील शर्मा, आशीष सचान उर्फ छोटू, अमित सचान, किशोर सचान, राजकुमार कटियार,सचिन सचान परिवेश सचान उर्फ बिट्टू, किशोर सचान, तथाअधिकारियों में भोगनीपुर के उप जिलाधिकारी राजकुमार चौधरी, भोगनीपुर कोतवाल अंजन कुमार सिंह, पुखरायांचौकी प्रभारी धीरेंद्र सिंह, भानु प्रताप मौजूद रहे
कानपुर देहात: कानपुर देहात में सड़क सुरक्षा और यातायात नियमों के पालन को सुनिश्चित करने…
मैथा, कानपुर देहात: मैथा तहसील परिसर में अधिवक्ताओं द्वारा बनवाए जा रहे चैंबरों पर एसडीएम…
मैथा, कानपुर देहात: मैथा क्षेत्र के विनोबा नगर में खाना बनाते समय अचानक निकली चिंगारी…
कानपुर देहात में रामनवमी को लेकर पुलिस प्रशासन अलर्ट नजर आ रहा है।इसी को लेकर…
कानपुर देहात: जनपद के थाना रूरा क्षेत्र के गहलों नरसूजा गांव में बुधवार शाम एक…
अमरौधा विकासखंड क्षेत्र के लिए एक बड़ी उपलब्धि सामने आई है, जहाँ 9 ग्राम पंचायतें…
This website uses cookies.