उत्तरप्रदेशकानपुरफ्रेश न्यूज
राधे राधे बांके बिहारी लाल की जय के जयकारो के साथ धूम धाम से मनाई गई राधे राधे रसोई की वर्षगाठं
ख़ुशी फाउंडेशन औऱ रोट्रेक्ट क्लब कानपुर स्टार के सौजन्य से राधे राधे रसोई(बिहारी जी की असीम कृपा से रहे ना कोई भूखा) 24जून2021 से प्रतिदिन,पराग दूधडेरी,निराला नगर से 125राधाकृष्ण भक्तो को दोपहर मे भोजन प्रसाद सेवा कर रही हैं।

कानपुर,अमन यात्रा : ख़ुशी फाउंडेशन औऱ रोट्रेक्ट क्लब कानपुर स्टार के सौजन्य से राधे राधे रसोई(बिहारी जी की असीम कृपा से रहे ना कोई भूखा) 24जून2021 से प्रतिदिन,पराग दूधडेरी,निराला नगर से 125राधाकृष्ण भक्तो को दोपहर मे भोजन प्रसाद सेवा कर रही हैं। जिसका आज एक वर्ष पूर्ण हो गया।प्रधान सेवादार राजीव अग्रवाल ने बताया की बिहारी जी की कृपा से आज राधे राधे रसोई का द्वितीय वर्ष शुरू हो रहा है इसी के अवसर पर आज रसोई की वर्षगाठं मनाई जा रही है। कार्यक्रम का शुभारंभ गोविंद नगर विधायक महेश त्रिवेदी ने केक काटकर और तुलसी जी का भोग लगाकर राधा कृष्ण के भक्तों को भोजन प्रसाद देकर किया।प्रधान सेवक गौरव तिवारी ने बताया की बिहारी जी की कृपा से रसोई निरंतर चलती रहेगी।
राधे राधे रसोई के मुख्य संरक्षक विधायक महेश त्रिवेदी ने इस नेक कार्य के लिए खुशी फाउंडेशन तथा रोटरेक्ट क्लब कानपुर स्टार के सभी सदस्यों को शुभकामनाये दी और रसोई के लिए हर संभव मदद का आश्वासन भी दिया।कार्यक्रम में रसोई के सभी सदस्यों का सम्मान राधे राधे अंगवस्त्र पहनाकर किया गया। कार्यक्रम में मुख्य रूप से सुशील चक, शशिकांत शर्मा, के के मिश्रा, राहुल गुप्ता, देवांश भाटिया, शाकिर खान, स्नेहा कुरील, विनीता अग्रवाल, शिवानी मिश्रा,धनपत जैन, कमल शर्मा,चंद्रलेखा, अशोक मल्होत्रा, अरुण आडवाणी, राजीव करमानी, कुसुम करमानी, ऋषभ रस्तोगी आदि सेवादार रहें।
Discover more from अमन यात्रा
Subscribe to get the latest posts sent to your email.