नई दिल्ली,अमन यात्रा। उत्तरी जिले के प्रताप नगर इलाके स्थित एक फैक्टरी में शनिवार तड़के आग लग गई। मामले की सूचना मिलते ही लोकल पुलिस समेत दमकल विभाग की 18 गाड़ियां मौके पर पहुंची और आग बुझाने का काम शुरू किया। पुलिस ने फैक्टरी से एक शव बरामद किया है, जिससे पोस्टमार्टम के लिये नजदीकी अस्पताल के शवगृह में भेज दिया है। वहीं खबर लिखे जाने तक आग को बुझाने का काम चल रहा है।
दमकल की एक-एक कर करीब 18 गाड़ियां मौके पर भेजी गई।
दमकल विभाग के निदेशक अतुल गर्ग ने बताया कि शनिवार तड़के दमकल विभाग को सूचना मिली कि प्रताप नगर इलाके स्थित एक फैक्टरी में आग लग गई है। मामले को गंभीरता से लेते हुए दमकल की एक-एक कर करीब 18 गाड़ियां मौके पर भेजी गई।
आग गुलाबी बाग इलाके में कॉस्मेटिक की फैक्टरी में लगी है।
निदेशक के अनुसार, सब लोग यहां से निकल गए हैं, एक-दो लोगों को हल्की चोट आई है। इनमें दमकल विभाग का एक व्यक्ति में शामिल है। वहीं पुलिस के अनुसार, आग गुलाबी बाग इलाके में कॉस्मेटिक की फैक्टरी में लगी है। पुलिस को घटना स्थल से जली हुई हालत में एक शव बरामद हुआ है। फिलहाल पुलिस आग लगने के कारणों की जांच कर रही है।
कानपुर देहात: कानपुर देहात में सड़क सुरक्षा और यातायात नियमों के पालन को सुनिश्चित करने…
मैथा, कानपुर देहात: मैथा तहसील परिसर में अधिवक्ताओं द्वारा बनवाए जा रहे चैंबरों पर एसडीएम…
मैथा, कानपुर देहात: मैथा क्षेत्र के विनोबा नगर में खाना बनाते समय अचानक निकली चिंगारी…
कानपुर देहात में रामनवमी को लेकर पुलिस प्रशासन अलर्ट नजर आ रहा है।इसी को लेकर…
कानपुर देहात: जनपद के थाना रूरा क्षेत्र के गहलों नरसूजा गांव में बुधवार शाम एक…
अमरौधा विकासखंड क्षेत्र के लिए एक बड़ी उपलब्धि सामने आई है, जहाँ 9 ग्राम पंचायतें…
This website uses cookies.