कोतवाल प्रमोद कुमार शुक्ला के नेतृत्व में सघन वाहन चेकिंग अभियान चलाया गया

ब्रजेंद्र तिवारी, पुखरायां। पुलिस अधीक्षक के निर्देशन में कानून व्यवस्था को चुस्त दुरुस्त बनाए रखने के लिए बुधवार को पुखरायां कस्बे के पटेल चौक में कोतवाल प्रमोद कुमार शुक्ला के नेतृत्व में सघन वाहन चेकिंग अभियान चलाया गया।इस दौरान रास्ते से गुजरने वाले संदिग्धों से पूंछताछ की गई तथा दो पहिया व चार पहिया वाहनों की सघन तलाशी ली गई।वहीं कानून व्यवस्था के साथ खिलवाड़ करने वालों के विरुद्ध कठोर कार्यवाही की बात भी कही गई।बुधवार को भोगनीपुर कोतवाल प्रमोद कुमार शुक्ला ने पुलिस अधीक्षक के निर्देशन में कानून व्यवस्था को सुदृढ़ बनाए रखने के लिए भारी पुलिस फोर्स के साथ पुखरायां कस्बे के पटेल चौक में सघन चेकिंग अभियान चलाया।
इस दौरान रास्ते से गुजरने वाले प्रत्येक दो पहिया तथा चार पहिया वाहनों को रोककर उनकी सघन तलाशी ली गई तथा बगैर हेलमेट पहने वाहन चालकों को कड़ी हिदायत दी गई ।कस्बे में अचानक बड़ी संख्या में पुलिसकर्मियों को देखकर वाहन चालकों में खलबली मच गई।वहीं इस दौरान संदिग्धों से कड़ी पूंछतांछ कर उन्हे चेतावनी देकर छोड़ा गया।
कोतवाल प्रमोद कुमार शुक्ला ने कहा कि कस्बे में कानून व्यवस्था कायम रखना उनकी प्राथमिकता है।कानून व्यवस्था के साथ खिलवाड़ कतई बर्दाश्त नहीं किया जायेगा।ऐसे लोगों के विरुद्ध कठोर कार्यवाही की जाएगी।इस मौके पर चौकी इंचार्ज रजनीश कुमार वर्मा सहित बड़ी संख्या में पुलिसकर्मी मौजूद रहे।
Discover more from अमन यात्रा
Subscribe to get the latest posts sent to your email.