कोरोना के चलते यूपी बोर्ड की परीक्षा स्थगित, मई में होगा नई तारीख़ों पर विचार
यूपी बोर्ड की परीक्षाओं से सीधे जुड़े 19 अधिकारियों में से 17 कोरोना संक्रमित मिले हैं. इनमें से कुछ अधिकारियों का अस्पताल में इलाज चल रहा है.
बता दें कि, 8 मई से यूपी बोर्ड 10वीं और 12वीं की परीक्षाएं होनी थी. करीब 56 लाख छात्र-छात्राएं परीक्षा में शामिल हो सकते थे. गौरतलब है कि देशभर में कोरोना महामारी के बढ़ते मामलों को देखते हुए सीबीएसई 10वीं कक्षा की बोर्ड परीक्षा भी रद्द कर दी गई हैं और 12वीं कक्षा की बोर्ड परीक्षाएं फिलहाल के लिए टाल दी गई हैं.
यूपी में लगातार बढ़ रहे हैं केस
बता दें कि उत्तर प्रदेश में कोरोना के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं. यूपी में बीते 24 घंटों में कोरोना के 20,510 नए मामले सामने आए हैं. उत्तर प्रदेश अपर मुख्य सचिव स्वास्थ्य अमित मोहन प्रसाद ने बताया कि राज्य में सक्रिय मामलों की संख्या 1,11,835 हो गई है. प्रदेश में 4,517 लोग इलाज के बाद अस्पताल से डिस्चार्ज हुए हैं और सक्रिय मामलों की संख्या 1,11,835 है. संक्रमण की वजह से अब तक 9,376 लोगों की मौत हुई है.