नई दिल्ली,अमन यात्रा : देश में कोरोना के नए-नए वैरिएंट्स सामने आ रहे हैं तो वहीं सरकार इस महामारी की जंग से निपटने के लिए हर मुमकिन प्रयास में जुटी है. सरकार अब हर दिन 45 लाख टेस्टिंग करने की तैयारी में जुट गई है.
देश में कोरोना की दूसरी लहर भले ही अब थोड़ी कमजोर पड़ते दिख रही हो लेकिन एक्सपर्ट्स तीसरी लहर की चेतावनी जरूर दे चुके हैं. इसी को देखते हुए अब सराकर कोरोना से निपटने के लिए अपनी तैयारी को और मजबूत करने में जुटी है.
17 लैब खोलने का निर्णय लिया गया- हर्षवर्धन
बता दें आज केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री डॉ. हर्षवर्धन ने कोरोना से बनी देश में स्थिति को देखते हुए हाई लेवल मीटिंन की जिसमें उन्होंने बताया कि इंडियन सार्स कोव-2 जीनोमिक्स कंसोर्शियम के नेटरवर्क में 17 लैब खोलने का निर्णय लिया गया है. उन्होंने बताया कि इस वक्त देश में केवल 10 लैब हैं. 17 नई लैब खोलने का मुख्य कारण इन नए वैरिएंट्स की निगरानी करने का है.
27 लीख एंटीजन टेस्ट हो सकेंगे- आईसीएमआर के डीजी
मीटिंग में मौजूद आईसीएमआर के डीजी डॉ. बलराम भार्गव ने कहा कि, इस वक्त देश में प्रतिदिन 25 लाख के करीब टेस्ट हो रहे हैं. जिसमें से 13 लाख आरटीपीसीआर टेस्ट हो रहे हैं तो वहीं 12 लाख एंटीजन टेस्ट शामिल हैं. उन्होंने बताया कि इस टेस्टिंग कैपेसिटी को बढ़ाते हुए अब 45 लाख प्रतिदिन करने पर जोर दिया जा रहा है. जिसमें 18 लाख आरटीपीसीआर टेस्ट हो सकेंगे और 27 लीख एंटीजन टेस्ट हो सकेंगे.
कानपुर देहात: उत्तर प्रदेश के माध्यमिक शिक्षकों का सबसे बड़ा संगठन, उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षक…
राजेश कटियार,कानपुर देहात। सरवनखेड़ा क्षेत्र के गजनेर थाना के अंतर्गत प्राथमिक विद्यालय निनायां प्रथम से…
कानपुर देहात में बीती रविवार की रात एक युवक की हत्या कर दी गई।परिजनों ने…
कानपुर देहात: खुशियों से भरा घर अचानक मातम में बदल गया! मंगलपुर थाना क्षेत्र के…
कानपुर देहात में पुलिस की सक्रियता के चलते अपराधियों को सजा दिलाने का सिलसिला लगातार…
सुशील त्रिवेदी, कानपुर देहात। राष्ट्रीय स्तर पर सनातन के संबंध में चल रही बहस को…
This website uses cookies.