कानपुर देहात,अमन यात्रा : जिलाधिकारी जितेन्द्र प्रताप सिंह ने कोविड कमाण्ड एण्ड कन्ट्रोल सेन्टर में कोविड-19 के बढ़ते संक्रमण के दृष्टिगत स्वास्थ्य विभाग व निगरानी समिति के अधिकारियों के साथ संयुक्त समीक्षा बैठक की।
बैठक में जिलाधिकारी ने सभी सम्बन्धित अधिकारियों को निर्देशित किया कि कोविड-19 के बढ़ते संक्रमण के तहत जनपद में स्वास्थ्य सेवाएं दुरस्त रहे, सभी सीएचसी, पीएचसी में दवा की उपलब्धता रहे तथा चिकित्सक अस्पतालों में समय से उपस्थित रहकर कार्य करें, उन्होंने कहा कि ज्यादा से ज्यादा लोगों के कोविड टेस्ट कराया जाये तथा पाॅजिटिव पाये गये मरीजों के कान्ट्रेक्ट टेªसिंग समय से की जाये, हाॅटस्पाट बनाये गये एरिया को प्रभावी किया जाये, कोविड-एल-1 व एल-2 अस्पताल में सभी व्यवस्थायें दुरस्त रहे। वहीं उन्होंने कहा कि होम आइसोलेशन में जो मरीज है.
उनसे दूरभाष के माध्यम से हालचाल लेते रहे तथा उन्हें दवा इत्यादि भी समय से उपलब्ध कराये। वहीं उन्होंने जिला विकास अधिकारी को निर्देशित किया कि निगरानी समितियों को एक्टिव करें तथा बाहर से आ रहे प्रवासियों पर नजर रखे तथा उनका टेस्ट भी कराये। उन्होंने निर्देशित किया कि कोविड कमाण्ड एण्ड कन्ट्रोल सेन्टर में जिसकी ड्यूटी लगायी जाये वह हर हाल में उपस्थित रहे तथा किसी प्रकार की लापरवाही न की जाये।
इस मौके पर अपर जिलाधिकारी प्रशासन पंकज वर्मा, अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व साहब लाल, डीडीओ गोरखनाथ भट्ट आदि अधिकारीगण व चिकित्सक उपस्थित रहे।
पुखरायां। कानपुर देहात के भोगनीपुर तहसील क्षेत्र के अंतर्गत मीनापुर गांव स्थित सीएलडी इंटर कॉलेज…
कानपुर देहात के रसूलाबाद कोतवाली क्षेत्र के चाट निवादा गांव के रहने वाले 50 वर्षीय…
पुखरायां।भोगनीपुर तहसील क्षेत्र के मोहम्मदपुर तथा घार में देश का 79 वाँ स्वतंत्रता दिवस बड़े…
पुखरायां।भोगनीपुर तहसील क्षेत्र के बाल शक्ति हायर सेकेंडरी स्कूल बरगवां में शुक्रवार को देश का…
पुखरायां। कानपुर देहात में एक दर्दनाक घटना सामने आई है।रसूलाबाद थाना क्षेत्र के रसूलाबाद कस्बे…
पुखरायां।कानपुर देहात के विधा संजीवन शिक्षा निकेतन जूनियर हाइस्कूल हलधरपुर भोगनीपुर में शुक्रवार को स्वतंत्रता…
This website uses cookies.