कौशल सुधार प्रशिक्षण कार्यक्रम हेतु आवेदन करें
जिलाधिकारी आलोक सिंह के निर्देशन में, जिला ग्रामोद्योग अधिकारी ने बताया कि उत्तर प्रदेश खादी तथा ग्रामोद्योग बोर्ड द्वारा वित्तीय वर्ष 2024-25 में कौशल सुधार प्रशिक्षण कार्यक्रम के तहत जनपद कानपुर देहात में सामान्य वर्ग के 50 व्यक्तियों को दर्जी एवं ब्यूटी पार्लर तथा अनुसूचित जाति के 75 व्यक्तियों को दर्जी एवं ब्यूटी पार्लर में 15 दिवसीय निःशुल्क प्रशिक्षण प्रदान करने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है।
कानपुर देहात : जिलाधिकारी आलोक सिंह के निर्देशन में, जिला ग्रामोद्योग अधिकारी ने बताया कि उत्तर प्रदेश खादी तथा ग्रामोद्योग बोर्ड द्वारा वित्तीय वर्ष 2024-25 में कौशल सुधार प्रशिक्षण कार्यक्रम के तहत जनपद कानपुर देहात में सामान्य वर्ग के 50 व्यक्तियों को दर्जी एवं ब्यूटी पार्लर तथा अनुसूचित जाति के 75 व्यक्तियों को दर्जी एवं ब्यूटी पार्लर में 15 दिवसीय निःशुल्क प्रशिक्षण प्रदान करने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है।
प्रशिक्षण प्राप्त करने के लिए इच्छुक अभ्यर्थी विभागीय वेबसाइट upkvib.gov.in के निर्धारित पोर्टल पर आवेदन कर सकते हैं। प्राप्त आवेदनों में से स्कोर कार्ड में निर्धारित 100 अंकों में से न्यूनतम 60 अंक या उससे अधिक अंक प्राप्त करने वाले आवेदकों का चयन जिला ग्रामोद्योग अधिकारी द्वारा किया जाएगा। चयनित सूची को प्राचार्य, मण्डलीय ग्रामोद्योग प्रशिक्षण केन्द्र, कालपी जालौन को प्रशिक्षण देने के लिए पोर्टल पर ऑनलाइन भेजा जाएगा।
इच्छुक अभ्यर्थी अपना आवेदन ऑनलाइन उपरोक्त पोर्टल पर दिनांक 02.10.2024 तक कर सकते हैं। विस्तृत जानकारी के लिए जिला ग्रामोद्योग कार्यालय, कानपुर देहात में संपर्क कर सकते हैं।