पुखरायां।भोगनीपुर तहसील क्षेत्र के ग्राम पंचायत अकोढी का मजरा विजयसिंहपुर में सोमवार को युवा क्रिकेट क्लब के तत्वाधान में क्रिकेट प्रतियोगिता का शुभारंभ फीता काटकर किया गया।क्रिकेट प्रतियोगिता का उद्घाटन ग्राम प्रधान मो नफीस ने फीता काटकर किया।इस दौरान प्रतियोगिता के पहले दिन कुल चार मैच खेले गए।पहला मैच अकोढी व गौरियापुर के मध्य खेला गया।अकोढी ने पहले बल्लेबाजी कर निर्धारित 10 ओवर में 51 रन बनाकर गौरियापुर की टीम के सामने जीत के लिए 52 रनों का लक्ष्य रखा।जवाब में गौरियापुर की टीम ने 52 रन बनाकर लक्ष्य हासिल कर लिया।दूसरा मैच हारामऊ तथा घाटमपुर के मध्य खेला गया।घाटमपुर की टीम ने बल्लेबाजी कर निर्धारित ओवरों में 75 रन बनाए।जवाब में घाटमपुर की टीम ने 81 रन बनाकर मैच अपने पाले में कर लिया।मैच में निर्णायक की भूमिका रत्नेश बाजपेई तथा अंशू तिवारी ने निभाई जबकि कमेंट्रेटर की भूमिका आवेद ने वहीं स्कोरर की भूमिका अनुराग तिवारी ने निभाई।
इस दौरान दर्शकों ने भी खिलाड़ियों का खूब उत्साहवर्धन किया।मौजूद लोगों को संबोधित करते हुए ग्राम प्रधान मो नफीस ने कहा कि खेल हमारे जीवन में बहुत ही महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं।खेल खेलने से हमारा शरीर स्वस्थ रहता है।खेल को खेल भावना से ही खेलना चाहिए।खेल में द्वेष की भावना नहीं होनी चाहिए।इस मौके पर साजिद,कन्हैया,अनुज,मौसम, प्राँशु,दिपांशु,राजन,दीपक,अक्षय, राजा,शाह आलम समेत बड़ी संख्या में दर्शक मौजूद रहे।
सुनीत श्रीवास्तव, कानपुर देहात: भोगनीपुर तहसील के सरायं गाँव निवासी प्रवीण कुमार यादव को समाजवादी…
कानपुर देहात: अमरौधा विकासखंड क्षेत्र के ग्राम बील्हापुर के ग्राम प्रधान मुसर्रत खाँ को 15…
कानपुर देहात: जिलाधिकारी कपिल सिंह ने आज कलेक्ट्रेट स्थित मां मुक्तेश्वरी देवी सभागार में कर-करेत्तर…
पुखरायां। कानपुर देहात में आजादी का अमृत महोत्सव के अंतर्गत हर घर तिरंगा अभियान 2025…
कानपुर नगर: इस स्वतंत्रता दिवस पर कानपुर शहर पूरी तरह से देशभक्ति के रंग में…
कानपुर देहात: स्वतंत्रता दिवस 2025 से पहले, 'हर घर तिरंगा' अभियान के तहत कानपुर देहात…
This website uses cookies.