मुंबई, अमन यात्रा : आर्यन खान और अनन्या पांडे के बीच हुई चैट की कुछ डिटेल सार्वजनिक हुईं हैं। इसमें आर्यन अनन्या से पूछ रहे थे कि क्या गांजे का कुछ जुगाड़ हो सकता है। इस पर अनन्या ने जवाब दिया था- मैं अरेंज कर दूंगी। गुरुवार को NCB ने अनन्या को यह चैट दिखाकर सवाल पूछा था। इस पर अनन्या ने जवाब दिया कि वे सिर्फ मजाक कर रही थीं। वे सिगरेट को लेकर बात कर रहे थे। NCB को शक है कि दोनों के बीच ड्रग्स (गांजे) के बारे में कई बार बात हुई है।
यह भी पता चला है कि NCB ने जैसे ही पूछताछ शुरू की, अनन्या रोने लगीं। इसके बाद उन्हें पानी दिया गया और पूछताछ शुरू हुई। अनन्या से आज फिर पूछताछ होनी है। वे कुछ देर पहले अपने घर से NCB ऑफिस के लिए निकली हैं। उन्हें 11 बजे NCB ऑफिस बुलाया गया था।
एनसीबी के हाथ लगी अनन्या की चैट्स 2018 की हैं
आर्यन के पास से बरामद चैट्स में से ज्यादातर 2018 से 2019 के बीच के हैं। यह भी जानकारी सामने आ रही है कि चैट्स में गांजा को लेकर बात हुई है। दोनों के फोन को सीज कर फॉरेंसिक जांच के लिए भेजा गया है। आने वाले समय में अनन्या के चैट से कुछ और बड़े खुलासे हो सकते हैं। एक अन्य चैट में वो आर्यन से कहती हैं कि उन्होंने गांजा पहले ट्राई किया है, वो फिर से ट्राई करना चाहती हैं।
अनन्या से गुरुवार को भी हुई थी पूछताछ
इससे पहले गुरुवार को उनसे सवा दो घंटे की पूछताछ की गई थी। अनन्या गुरुवार को तय समय से दो घंटे की देरी से शाम 4 बजे NCB ऑफिस पहुंचीं थी और करीब 6 बजकर 15 मिनट पर अपने पिता चंकी पांडे और वकील के साथ NCB ऑफिस से बाहर निकली थीं।
क्रूज ड्रग्स केस में NCB ने एक और ड्रग पैडलर को देर रात 3 बजे पकड़ा है। हालांकि उसकी गिरफ्तारी अभी दिखाई नहीं गई है। कहा जा रहा है कि आर्यन के पास से रिकवर ड्रग चैट में भी इसका नाम है। इसलिए संभवतः अनन्या के सामने उसे बैठाकर पूछताछ की जा सकती है।
अनन्या से पूछे गए यह 10 सवाल
अनन्या और आर्यन के इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस जब्त किए गए
अनन्या से आज फिर आर्यन के वॉट्सऐप चैट दिखाकर सवाल किए जा सकते हैं। NCB आर्यन खान और अनन्या पांडे की चैट की जांच कर रही है। उनके इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस भी जब्त कर लिए गए हैं। बता दें कि NCB ने गुरुवार को मुंबई के बांद्रा इलाके में स्थित अनन्या पांडे के पाली हिल वाले फ्लैट पर रेड की थी। इसके बाद अनन्या को पूछताछ के लिए बुलाया गया। NCB अधिकारियों ने उनके घर से एक लैपटॉप, फोन और दूसरे इलेक्ट्रॉनिक उपकरण जब्त किए हैं।
अनन्या से गुरुवार को महिला अफसर की मौजूदगी में पूछताछ की गई। इस दौरान अधिकारियों ने उनसे जेल में बंद आर्यन खान और इस केस से जुड़ी ज्यादा से ज्यादा जानकारी इकट्ठा करने की कोशिश की। अनन्या के लिए सवालों की पूरी लिस्ट तैयार की गई थी। NCB अधिकारी समीर वानखेड़े भी उनसे पूछताछ कर रहे थे। सूत्रों के मुताबिक अनन्या से यह भी पूछा गया कि आर्यन के साथ आप भी ड्रग्स लेती थीं या नहीं? सूत्रों ने कहा कि NCB ने उनसे पूछा था कि ‘क्या वह चैट में सामने आए नामों में से किसी और को जानती हैं।’ एजेंसी ने उनसे पूछताछ की और पूछा कि ‘क्या वह किसी और को जानती हैं जिसे मुंबई क्रूज मामले में गिरफ्तार किया गया है।’
अनन्या ही नहीं कई स्टार किड्स भी NCB की रडार पर
NCB के करीबी सूत्र ने बताया कि आर्यन खान के टच में रहने वाले एक बड़े प्रोड्यूसर की बेटी, एक एक्टर के भतीजे, एक बड़े एक्टर की बेटी और एक बड़ी एक्ट्रेस की बहन भी NCB के रडार पर हैं। आर्यन के साथ इनके चैट भी मिले हैं। हालांकि, यह स्पष्ट नहीं हो सका है कि आर्यन ने इनसे ड्रग्स को लेकर कोई बात की थी या नहीं। NCB के हाथ आर्यन के जो चैट्स लगे हैं, वे काफी पुराने हैं। यह भी जानकारी सामने आई है कि इनमें से एक ने देश भी छोड़ दिया है। सूत्रों के मुताबिक, ये सभी आर्यन के साथ एक वॉट्सऐप ग्रुप का हिस्सा हैं। आने वाले समय में NCB इन्हें भी पूछताछ के लिए समन कर सकती है।
आर्यन खान की न्यायिक हिरासत 30 अक्टूबर तक बढ़ी
मुंबई के क्रूज ड्रग्स मामले में शाहरुख खान के बेटे आर्यन खान को गुरुवार को फिर से झटका लगा है। मुंबई की स्पेशल NCB कोर्ट ने आर्यन, अरबाज समेत आठ आरोपियों की न्यायिक हिरासत में को 30 अक्टूबर तक के लिए बढ़ा दिया है। आरोपियों को इस बार न तो वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग जरिए और न ही शारीरिक रूप से कोर्ट में नहीं पेश किया गया था।
26 अक्टूबर को आर्यन की जमानत याचिका पर होगी सुनवाई
इस बीच, आर्यन खान की जमानत याचिका पर 26 अक्टूबर को बॉम्बे हाई कोर्ट सुनवाई करेगा। 23 वर्षीय स्टार किड इस समय आर्थर रोड जेल में बंद है।
कानपुर देहात: कानपुर देहात में सड़क सुरक्षा और यातायात नियमों के पालन को सुनिश्चित करने…
मैथा, कानपुर देहात: मैथा तहसील परिसर में अधिवक्ताओं द्वारा बनवाए जा रहे चैंबरों पर एसडीएम…
मैथा, कानपुर देहात: मैथा क्षेत्र के विनोबा नगर में खाना बनाते समय अचानक निकली चिंगारी…
कानपुर देहात में रामनवमी को लेकर पुलिस प्रशासन अलर्ट नजर आ रहा है।इसी को लेकर…
कानपुर देहात: जनपद के थाना रूरा क्षेत्र के गहलों नरसूजा गांव में बुधवार शाम एक…
अमरौधा विकासखंड क्षेत्र के लिए एक बड़ी उपलब्धि सामने आई है, जहाँ 9 ग्राम पंचायतें…
This website uses cookies.