वाराणसी
क्लब फुट से ग्रसित जन्मजात बच्चे का होगा निःशुल्क इलाज
स्थानीय विकास खण्ड के आंगनबाड़ी केंद्र भगतुआ में शुक्रवार को आरबीएसके टीम ने 58 बच्चों का स्वास्थ्य परीक्षण किया।
चिरईगांव (वाराणसी) : स्थानीय विकास खण्ड के आंगनबाड़ी केंद्र भगतुआ में शुक्रवार को आरबीएसके टीम ने 58 बच्चों का स्वास्थ्य परीक्षण किया।जिसमें डेढ़ वर्षीय विष्णु सैनी नामक बच्चे का ओठ तालु कटा मिला। जिसे जीएस हॉस्पिटल रेफर किया गया।इसके अलावा उक्त सेंटर पर सात दिन पहले जन्मी मोनी नामक बच्चे में क्लब फुट से ग्रसित होने के कारण उसका हाथ पांव टेढ़ा हो गया है।बच्चे का नि:शुल्क क्लब फूट का इलाज करने के लिए पंडित दीनदयाला उपाध्याय हॉस्पिटल भेजा गया।इस बाबत आरबीएसके टीम के नोडल प्रभारी डॉ मनोज कुमार ने बताया कि राष्ट्रीय बाल स्वास्थ्य कार्यक्रम के तहत ऐसे बच्चों का आवश्यक हुए तो नि:शुल्क ऑपरेशन भी किया जाता है। इस कार्यक्रम के तहत जन्मजात क्लब फुट से ग्रसित बच्चों का ऑपरेशन होने के बाद बच्चे सामान्य बच्चों की तरह दौड़ भाग सकते है। यह कार्यक्रम बच्चों के लिए वरदान साबित हो रहा है।उक्त अवसर पर मुख्य रूप से डॉ पीयूषकान्त, अर्धनागेश्वर, रामपाल, मीरा,सुमन्ता यादव इत्यादि उपस्थित रहे।