ब्रजेन्द्र तिवारी, पुखरायां। सट्टी थाना परिसर में गुरुवार को आगामी पर्वों को दृष्टिगत रखते हुए क्षेत्राधिकारी की मौजूदगी में संभ्रांत नागरिकों के साथ पीस कमेटी की बैठक आयोजित की गई। बैठक में त्योहारों को शांतिपूर्ण तथा सौहार्दपूर्ण तरीके से मनाने की अपील की गई।वहीं उपद्रवियों के विरुद्ध कठोर कार्यवाही की बात भी कही गई।
गुरुवार को थाना परिसर में आगामी नवरात्रि,दुर्गा पूजा,दशहरा मेला इत्यादि पर्वों को लेकर संभ्रांत नागरिकों के साथ पीस कमेटी की एक बैठक आयोजित की गई।बैठक की अध्यक्षता करते हुए क्षेत्राधिकारी रविकांत गौड़ ने कहा कि सभी लोग त्योहार को शांतिपूर्ण तथा सौहाद्रपूर्ण तरीके से मनाएं।इस अवसर पर आपसी भाईचारा कायम रखें।शराब का सेवन न करें।इस दौरान अगर कोई व्यक्ति माहौल बिगाड़ने की कोशिश करता है तो इसकी सूचना तत्काल पुलिस को दें ताकि उसके विरुद्ध त्वरित कार्यवाही की जा सके।त्योहार के दौरान माहौल बिगाड़ने वालों को कतई बख्शा नहीं जाएगा।कानून व्यवस्था के साथ खिलवाड़ करने वालों के विरुद्ध सख्त कार्रवाई की जायेगी।इस मौके पर थाना इंचार्ज शिवशंकर,एस आई श्रीराम,एस आई महेश,आशीष तिवारी,लौकेंद्र सिंह,आकाश कटियार,अमरसिंह,सुनील यादव आदि मौजूद रहे।
कानपुर देहात के मलासा गांव में बीते रविवार को जमीनी बंटवारे को लेकर दो परिवारों…
अमरौधा। विकासखंड के सभागार में गुरुवार को बैंक सखियों एवं समूह सखियों की एक महत्वपूर्ण…
कानपुर देहात जनपद में अपराध नियंत्रण और वांछित अभियुक्तों की धरपकड़ के लिए चलाए जा…
कानपुर देहात में महिला सुरक्षा और अपराध नियंत्रण को लेकर पुलिस अधीक्षक के सख्त रुख…
कानपुर देहात। प्रदेश के परिषदीय विद्यालयों में चल रहे जिले के अंदर व एक से…
कानपुर देहात: जनपद कानपुर देहात से हज-2025 पर जाने वाले सभी हज यात्रियों के लिए…
This website uses cookies.