ब्रजेंद्र तिवारी, पुखरायां। शुक्रवार को क्षेत्राधिकारी ने जुमें की नमाज को लेकर पुलिस फोर्स के साथ पुखरायां कस्बे में पैदल मार्च कर लोगों को सुरक्षा व्यवस्था का अहसास कराया। इस अवसर पर शांति व्यवस्था बनाए रखने तथा उपद्रवियों के विरुद्ध कठोर कार्यवाही की बात कही गई।
क्षेत्राधिकारी रविकांत गौड़ ने शुक्रवार को पुलिस फोर्स के साथ जुमें की नमाज को लेकर पुखरायां कस्बे में पैदल मार्च कर लोगों को सुरक्षा व्यवस्था का अहसास कराया।इस दौरान उन्होंने शांति व्यवस्था बनाए रखने की अपील की।उन्होंने मौलवी व मौलाना से मिलकर शांतिपूर्ण नमाज अदा कराने और उसके बाद अपने अपने घर जाने की अपील की।मौजूद लोगों से बातचीत करते हुए उन्होंने कहा कि कानून व्यवस्था का पालन करें।आपसी भाईचारा कायम रखें।
इस दौरान किसी भी तरह की अराजकता की आशंका होने पर तुरंत पुलिस को सूचना दें,जिससे आपराधिक प्रवृत्ति के लोगों पर शिकंजा कसा जा सके।कानून व्यवस्था का उल्लंघन करने वालों के विरुद्ध कठोर कार्यवाही की जाएगी।इस मौके पर कोतवाल अंजन कुमार सिंह,चौकी प्रभारी धीरेंद्र कुमार सहित बड़ी संख्या में पुलिसकर्मी मौजूद रहे।
जालौन। पर्यावरण संरक्षण और हरियाली बढ़ाने के उद्देश्य से जनपद में आज “एक पेड़ मां…
जालौन। जिलाधिकारी राजेश कुमार पाण्डेय ने आज प्रातःकाल उच्च प्राथमिक बघौरा कम्पोजिट विद्यालय का औचक…
राजपुर, कानपुर देहात - राजपुर कस्बे में एक चौंकाने वाली घटना सामने आई है।जहाँ एक…
कानपुर देहात, रनियां: रनिया के ओंकारेश्वर इंटर कॉलेज में आज का दिन बेहद खास रहा।…
कानपुर देहात: रनियां थाना क्षेत्र के चिटिकपुर में एक बंद पड़ी सरिया फैक्ट्री में आज…
कानपुर नगर: किसानों को समय पर और सही दाम पर खाद मिले, यह सुनिश्चित करने…
This website uses cookies.