क्षेत्राधिकारी ने पुलिसकर्मियों सहित मेले का भ्रमण कर लोगों को सुरक्षा का अहसास दिलाया
भोगनीपुर तहसील क्षेत्र के अमरौधा कस्बा स्थित प्राचीन महाकालेश्वर मंदिर में श्रावण मास के पांचवें सोमवार के अवसर पर क्षेत्राधिकारी ने मंदिर में पूजा अर्चना कर आशीर्वाद प्राप्त किया।इस दौरान उन्होंने परिसर में लगने वाले मेले का भ्रमण कर वहां की सुरक्षा व्यवस्था को परखा।

- क्षेत्राधिकारी रविकांत गौड़ ने मंदिर में पूजा अर्चना कर आशीर्वाद प्राप्त किया
ब्रजेन्द्र तिवारी, पुखरायां। भोगनीपुर तहसील क्षेत्र के अमरौधा कस्बा स्थित प्राचीन महाकालेश्वर मंदिर में श्रावण मास के पांचवें सोमवार के अवसर पर क्षेत्राधिकारी ने मंदिर में पूजा अर्चना कर आशीर्वाद प्राप्त किया।इस दौरान उन्होंने परिसर में लगने वाले मेले का भ्रमण कर वहां की सुरक्षा व्यवस्था को परखा।सोमवार को क्षेत्राधिकारी रविकांत गौड़ ने अमरौधा कस्बे के महाकालेश्वर मंदिर में दर्शन कर पूजा अर्चना की तथा भगवान का आशीर्वाद प्राप्त किया।
इस अवसर पर उन्होंने श्रद्धालुओं की भीड़ को देखते हुए वहां लगने वाले मेले का भ्रमण कर वहां की सुरक्षा व्यवस्था को परखा तथा आवश्यक दिशा निर्देश दिए।वहीं बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं ने मंदिर में पहुंचकर पूजा अर्चना कर आशीर्वाद लिया।इस अवसर पर दूरदराज से आई महिलाओं ने मेले में गृहस्थी से संबंधित वस्तुएं खरीदी तथा युवतियों ने सौंदर्य प्रसाधन से संबंधित खरीददारी की।बच्चों ने खाने पीने की वस्तुओं तथा झूले का खूब लुफ्त उठाया।बताते चलें कि अमरौधा कस्बा स्थित प्राचीन महाकालेश्वर मंदिर में सैकड़ों वर्षों से प्रति वर्ष प्रत्येक श्रावण मास के अवसर पर आयोजकों द्वारा मेले का आयोजन किया जा रहा है।
जहां पर प्रत्येक सोमवार को जिले के आलाधिकारी मंदिर में पूजा अर्चन कर वहां की सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लेते हैं।वहीं दूरदराज से श्रद्धालु भी प्रत्येक सोमवार को मंदिर में पहुंचकर पूजा अर्चन करते हैं।वहीं सुरक्षा की दृष्टिकोण से पुलिसकर्मी भी वहां मौजूद रहकर लोगों को सुरक्षा का अहसास कराते रहते हैं।इस अवसर पर चौकी इंचार्ज रजनीश कुमार वर्मा ने भी पुलिसकर्मियों सहित मेले का भ्रमण कर लोगों को सुरक्षा का अहसास दिलाया।इस मौके पर बड़ी संख्या में श्रद्धालु मौजूद रहे।
Discover more from अमन यात्रा
Subscribe to get the latest posts sent to your email.